सम्मेलन में गरजे एनडीए नेता
बोलेजदयू संजय झा ,अगले चुनाव में विपक्ष का पिंडदान तय
सुपौल ब्यूरो
मुख्य अतिथि जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय झा ने अपने संबोधन में कहा कि विपक्षी दल जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं,लेकिन उनके मंसूबो की हवा निकल चुकी है, जबकि नीतीश कुमार ने बदहाल बिहार को मुफलिसी से बाहर निकालकर विकास की राह पर अग्रसर कराया । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं। आने वाले पांच साल में उद्योग और कारखानों का जाल बिछाकर बिहार को गुजरात और महाराष्ट्र की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। महिलाओं को आरक्षण देकर पंचायत से लेकर जिला परिषद तक सशक्त बनाने का काम नीतीश कुमार ने ही किया।
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सह सांसद राजभूषण सिंह निषाद ने कहा कि दो दशक पहले बिहार अपराध और अपहरण की राजधानी कहा जाता था, लेकिन एनडीए सरकार ने अपराध पर काबू पाकर विकास को प्राथमिकता दी। उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये और उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने जैसे फैसले ऐतिहासिक हैं।
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि 2025 में फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने और 225 सीटें जीतने के संकल्प को लेकर गांव-गांव जाएं। वहीं लोजपा (आर) के राष्ट्रीय महासचिव शहनवाज कैफी ने कहा कि एनडीए के काम पर जनता भरोसा करती है, इसलिए चुनाव में किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं।
Read More Haryana: हरियाणा में लाइनमैन 27 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, विजिलेंस टीम ने की कार्रवाई सम्मेलन को भाजपा क्षेत्रीय प्रभारी सत्येंद्र राय, विधायक वीणा भारती, जदयू प्रवक्ता मनीष यादव, पूर्व विधायक ललन ठाकुर, उदय गोइत, अनंत कुमार भारती, कमाल खान, मोहम्मद खुर्शीद आलम सहित कई नेताओं ने संबोधित किया। मंच से सभी नेताओं ने एक सुर में कहा कि नीतीश कुमार का कोई विकल्प नहीं है।
Read More Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा कैबिनेट की बैठक में लिए गए ये बड़े फैसले, देखें पूरी लिस्ट मौके पर नगर परिषद की मुख्य पार्षद संगीता कुमारी यादव, जिप सदस्य पूनम पासवान, सोनम रानी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। पूरे परिसर को एनडीए के झंडों और पोस्टरों से सजाया गया था। कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन सतर्क दिखा। एसडीपीओ विभाष कुमार व थानाध्यक्ष रामसेवक रावत लगातार हालात पर नजर रखे हुए थे।

Comment List