अम्बेडकरनगर डीएम ने सीएचसी जहांगीरगंज एवं विकासखंड का किया निरीक्षण, दिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने, टीकाकरण व आयुष्मान कार्ड निर्माण में तेजी लाने के निर्देश
ब्लॉक परिसर की साफ-सफाई, पत्रावली रखरखाव, फैमिली आईडी, मनरेगा, आवास एवं जल जीवन मिशन आदि की समीक्षा
अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने दिनांक 21 अगस्त को अपराह्न में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीरगंज का निरीक्षण किया तथा मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, उप जिलाधिकारी आलापुर की उपस्थिति में एएनएम, सीएचओ, आशा, आशा संगिनियों, चिकित्सा अधीक्षक, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ स्वास्थ्य विभाग के कार्यों यथा टीकाकरण, वीएचएनडी सत्र के आयोजन सहित विभिन्न बिंदुओं पर गहन समीक्षा की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन की रंगाई–पुताई को और बेहतर करने तथा वॉल पेंटिंग कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने संपूर्ण परिसर में नियमित साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। स्टॉक रजिस्टर में अंकित विवरण से संबंधित जानकारी सही से प्रदान न किए जाने पर फार्मासिस्ट का वेतन रोकने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्राथमिकता पर कैंप लगाकर अभियान मोड में आयुष्मान योजना के समस्त पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने वीएचएनडी सत्र को नियमित किए जाने, सभी बच्चों का टीकाकरण समय पर सुनिश्चित करने तथा टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों को तत्काल टीकाकरण से आच्छादित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा एएनएम, सीएचओ, आशा एवं आशा संगीनियों को जमीनी स्तर पर कार्य करने में आ रही समस्याओं को गंभीरता से सुना गया तथा प्रत्येक समस्या का तत्काल समाधान सुनिश्चित करने हेतु चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षक को खराब उपकरणों (वीपी मशीन, थर्मामीटर, वेइंग मशीन आदि) को तत्काल बदलने हेतु के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षक को एएनएम, सीएचओ, आशा एवं आशा संगीनियों के कार्य एवं दायित्वो का नियमित समीक्षा करने तथा उनकी समस्याओं का प्राथमिकता पर निदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने विकासखंड जहांगीरगंज का निरीक्षण किया तथा मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी, उपनिदेशक कृषि, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, परियोजना अधिकारी डीआरडीए, खंड विकास अधिकारी, समस्त ग्राम पंचायत सहायकों, रोजगार सेवकों सहित संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर फैमिली आईडी, आयुष्मान कार्ड, फॉर्मर रजिस्ट्री, डिजिटल क्रॉप सर्वे, राज्य वित्त एवं केंद्रीय वित्त भुगतान की स्थिति, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास तथा जल जीवन मिशन आदि योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की।
ब्लॉक के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ब्लॉक परिसर में साफ सफाई को और बेहतर करने, परिसर में स्थित पेड़ों के किनारे आकर्षक चबूतरा बनवाने तथा परिसर में प्रकाश व्यवस्था को और बेहतर करने, भवन की रंगाई पुताई को और बेहतर करने, परिसर में घास लगवाने तथा क्षतिग्रस्त खिड़कियों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मार्गो में अथवा परिसर में कहीं भी जल भराव ना होने पर तथा नियमित एंटी लारवा एवं फागिंग किया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पत्रावलियों के रखरखाव को और बेहतर करने के साथ ही पत्रावलियों के विडिंग का कार्य समय से किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी ग्राम पंचायत में फैमिली रजिस्टर बनाए जाने एवं उसको अद्यतन रखना सुनिश्चित करने के लिए एडीओ सांख्यिकी को दिए।
जिलाधिकारी ने कार्यों की समीक्षा के दौरान पंचायत भवन पर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित न किए जाने एवं सोलर पैनल की स्थापना न कराये जाने पर पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत नरवा पितांबरपुर को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में स्वयं सहायता समूह की दीदियों को प्रेरित कर उन्हें बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए वर्तन एवं टेंट हाउस खुलवाने के निर्देश दिए। उन्होंने दिव्यांगजनो के चिन्हांकन के लिए लगाए जाने वाले कैंप को बेहतर ढंग से संचालित किए जाने तथा नियमानुसार प्रत्येक दिव्यांगजन का प्रमाण पत्र बनाए जाने की निर्देश दिए।

Comment List