कचनरवा में कांग्रेसियों ने मनाया सद्भावना दिवस, दिया श्रद्धांजलि
राजीव गांधी की जयंती पर वीरभूमि पर अर्पित की श्रद्धांजलि
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केक काटकर मनाया पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती
अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित राजीव गांधी की 81वीं जयंती 20 अगस्त को कांग्रेस पार्टी द्वारा सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर देश भर के कांग्रेस नेताओं ने उन्हें वीरभूमि मे बनी उनकी समाधि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित राजीव गांधी की 81वीं जयंती 20 अगस्त को कांग्रेस पार्टी द्वारा सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गई।

इस अवसर पर देश भर के कांग्रेस नेताओं ने उन्हें वीरभूमि में बनी उनकी समाधि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके महान योगदान को याद किया। जहां राहुल गाँधी ने x पर पापा राजीव गाँधी की फोटो शेयर कर लिखा है कि एक ऐसा भारत जहां हर नागरिक को सम्मान मिले, जहां सद्भभावना हो, लोक तंत्र और संविधान से देश मजबूती से खड़ा हो, आपके देखे इस सपने को पूरा करना ही मेरे जीवन का लक्ष्य है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विकास खण्ड कोन के कचनरवा में पूर्व प्रधानमंत्री के जयंती पर केक काटकर व एक दूसरे को मिठाई खिला कर मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष मदन गुप्ता ने किया । ब्लॉक अध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी का जन्म मुंबई के एक हॉस्पिटल में 20 अगस्त 1944 को हुआ था अगर वे जिंदा होते तो आज 81 साल के होते लेकिन 21 मई 1991 को चेन्नई के पास श्रीपेरांबुटूर् में रैली करने गये कि हत्यारों ने उनके जीवन का अंत कर दिया।
इस मौके पर उपस्थित जिला सचिव राजेश त्रिपाठी , रामेश्वर कन्नौजिया , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष भीम शेन गुप्ता ,संगीता चौधरी , सतीश भाटिया , कृष्ण कुमार कन्नौजिया, कोन ब्लॉक के तीनों मंडल के अध्यक्ष मनोज तिवारी कन्हाई राम कन्नौजिया , गोपी विश्वकर्मा , कोन मंडल उपाध्यक्ष सरदार भारती और कचनरवा मंडल उपाध्यक्ष अखिलेश यादव व लल्लू यादव, ब्लॉक उपाध्यक्ष अच्युता नंद तिवारी ,धीरेन्द्र यादव, चंदन यादव, निलेश यादव ,विजय यादव, उदय भान चेरो, जय किशोर पासवान, पुरान चंद्रवंशी ,दिलीप यादव, सुरेश पासवान और सैकड़ों कांग्रेस समर्पित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comment List