किसानों की शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु यूरिया खाद कंट्रोल रूम प्रारंभ
अम्बेडकरनगर।
शिकायत दर्ज कराएं, समाधान पाएं
जिलाधिकारी ने कृषकों से अपील की है कि यदि किसी सहकारी समिति अथवा खाद विक्रय केंद्र पर यूरिया/खाद की कमी, अधिक दर वसूली या ब्लैक मार्केटिंग की समस्या आती है तो वे उपरोक्त नंबरों पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं। शिकायत का तत्काल संज्ञान लेकर प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। उन्हें बताया कि सहकारी समितियों से संबंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु राघवेंद्र प्रताप शुक्ला, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता (मो. 8840520710) को निर्देशित किया गया है। इसी प्रकार खाद दुकानों से संबंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु अरविंद कुमार चौधरी, जिला कृषि अधिकारी (मो. 8545066880) को निर्देशित किया गया है। जिलाधिकारी ने उक्त दोनों अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कंट्रोल रूम अथवा अन्य माध्यमों से प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए, ताकि किसी भी किसान को खाद की कमी की समस्या का सामना न करना पड़े।

Comment List