मिड-डे मील में अनियमितता का मामला सोशल मीडिया पर वायरल, लोगों में आक्रोश
शिक्षा क्षेत्र कोन के कंपोजिट विद्यालय करईल में मिड डे मील का मामला, ग्रामीणों ने किया जमकर विरोध
शिक्षा क्षेत्र कोन का मामला
अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
शिक्षा क्षेत्र कोन अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय करईल में मिड-डे मील की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। सोमवार सुबह 10 बजे स्कूल में जांच के दौरान आटे और चावल में कीड़े-मकोड़े पाए जाने का आरोप है। बच्चों को वितरित किए जा रहे केले भी सड़े हुए थे और विद्यालय की स्थिति भी चिंताजनक है।

जिससे बच्चों की स्वास्थ्य को लेकर अभिभावकों में काफी नाराजगी देखी जा रही है । मिली जानकारी के पीने के पानी की व्यवस्था अभाव जहाँ गंदे पानी का उपयोग न केवल पीने के लिए किया जा रहा है, बल्कि भोजन पकाने में भी इसी पानी का इस्तेमाल हो रहा है। जो कि ग्रामीणों का चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य से इस संबंध में संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। इस बावत् खण्ड शिक्षा अधिकारी कोन विश्वजीत कुमार ने बताया कि विद्यालय परिसर में जन्माष्टमी मनाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश था जिसे लेकर ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाये गये हैं फिलहाल प्रभारी अध्यापक को वहाँ से हटाकर अन्य विद्यालय से संबद्ध कर दिया गया है । बहरहाल मामले की जाँच की जा रही है ,फिलहाल जो भी प्रकरण हो । जिसके क्रम में ग्रामीण चंदन, अयोध्या, संजय, प्रिंस, राकेश, सुदीप आदि ने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है।

Comment List