स्वतंत्रता दिवस पर धूम, आजादी के जश्न में डूबा प्रतापगढ़
सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों, स्कूल व कालेजो में धूमधाम से हुआ ध्वजारोहण
राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में किया ध्वजारोहण
प्रतापगढ़। आज़ादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को जनपद प्रतापगढ़ में पूरे जोश, उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। 79वें स्वतंत्रता दिवस पर जनपद में सुबह से ही राष्ट्रीय ध्वज फहराने और शहीदों को नमन करने का सिलसिला जारी रहा। सरकारी, अर्ध-सरकारी, गैर-सरकारी संस्थानों के साथ-साथ स्कूल, कॉलेज और सामाजिक संगठनों ने भी इस ऐतिहासिक दिन पर ध्वजारोहण किया तथा देश के अमर शहीदों की शहादत को याद करते हुये उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। जगह-जगह देशभक्ति गीतों की गूंज सुनाई दी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने देश की आन-बान-शान का संदेश दिया।
जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने कलेक्ट्रेट के प्रांगण में ध्वजारोहण किया और उसके उपरान्त राष्ट्रगान का गायन किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने जनपदवासियों, अधिकारियों, कर्मचारियों व अधिवक्ताओं को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और देश के नाम शहीद हुये अमर शहीदों श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता हमारे पूर्वजों के संघर्ष और बलिदान से मिली है, जिसे बनाए रखना हर नागरिक का दायित्व है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आदित्य प्रजापति ने कहा कि देश को आजाद कराने में बहुत से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपने प्राणों की आहूति दी है, उन्ही की याद में स्वतंत्रता दिवस पर्व मनाया जाता है। उन्होने कहा कि हम जिस पद पर बैठे है उस पद को ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अजय कुमार तिवारी सहित अन्य वक्ताओं ने अमर शहीदों एवं बलिदानियों के प्रति अपने-अपने विचार व्यक्त किये। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने वीरगति प्राप्त सैनिकों के आश्रितों,वारिसों को अंगवस्त्रम् एवं उपहार देकर सम्मानित किया। राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा मनमोहक राष्ट्रभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी तनवीर अहमद व दीपक वर्मा, जिला शासकीय अधिवक्ता राजस्व राघवेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता चिन्तामणि पाण्डेय, उप प्रधानाचार्य डा0 मो0 अनीस सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी/कर्मचारी, अधिवक्तागण व वरिष्ठ नागरिकगण उपस्थित रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
15 Dec 2025
15 Dec 2025
13 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 22:42:57
School Holiday: साल के आखिरी महीने दिसंबर का दूसरा सप्ताह अब समाप्त होने जा रहा है। इसके साथ ही उत्तर...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List