बाइक सवार अपराधियों की गोली से सेल्समैन की मौत, पत्नी से फोन पर आख़िरी बातचीत
लूटपाट के बाद युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
जदिया थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम हुई एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। अररिया-भपटियाही एनएच-327 ई मार्ग पर कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत वार्ड संख्या 11 निवासी स्व. भागवत पासवान के इकलौते पुत्र सुबोध पासवान (उम्र लगभग 30 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
कॉल पर बात करते देख बदमाशों ने उनका मोबाइल छीन लिया और पास से गोली चला दी। मौके पर ही सुबोध की मौत हो गई। गोली की आवाज सुनते ही ग्रामीण दौड़े, लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुके थे।
घटना की सूचना मिलते ही सुपौल एसपी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। मीडिया से बात करते हुए एसपी ने कहा कि, “जदिया थाना क्षेत्र में गोलीबारी की घटना की जानकारी मिली है। पुलिस जांच कर रही है। कितने अपराधी शामिल थे और वारदात का कारण क्या है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।”
हत्या और लूट की इस वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने अपराधियों की तलाश तेज कर दी है।

Comment List