सहकारिता कार्यालय में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन
तिरंगा है सहकारिता की प्रेरणा: देवेंद्र कुमार सिंह
सहायक आयुक्त कार्यालय के अलावा जनपद के अन्य बीपैक्स घोरावल, चोपन दुद्धी आदि स्थानों पर हर घर तिरंगा यात्रा का आयोजन
अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज स्थित सहायक आयुक्त सहकारिता कार्यालय में 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक आयुक्त देवेंद्र कुमार सिंह ने की। जिले की सभी सहकारी समितियों में भी इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए।इस अवसर पर सहायक आयुक्त देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि तिरंगा सहकारिता विभाग के साहस, संकल्प और समर्पण की प्रेरणा है।
उन्होंने बताया कि जिस प्रकार तिरंगा पूरे देश को एक सूत्र में बांधता है, उसी प्रकार सहकारिता भी देश के किसानों की प्रगति का मेरुदंड है। यह किसानों को एक साथ लाकर उनकी आर्थिक और सामाजिक स्थिति को मजबूत करने में सहायक है।सहायक आयुक्त के कार्यालय के अलावा जनपद की कई अन्य बीपैक्स (BPACs) जैसे बटबंतरा, घोरावल, दुद्धी, कोन, चोपन, रामगढ़, सजौर, शिवपुर और लोहंडी में भी हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इन कार्यक्रमों में सहकारिता विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्होंने राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया।इस कार्यक्रम में सहायक आयुक्त कार्यालय के अलावा एडीसीओ घोरावल डॉ. सुरेश, एडीसीओ दुद्धी अजय कुमार, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी आलोक शेखर, विनोद मौर्य, इबरार अहमद और महेश मौर्य जैसे अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर इस राष्ट्रीय पर्व को उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया।

Comment List