सोनभद्र में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन

स्वतंत्रता दिवस केवल अतीत की पीड़ा को याद करने का नहीं बल्कि भविष्य के भारत के लिए एक संकल्प लेने व देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को बनाये रखने के लिए शपथ लेनी चाहिए- जिलाधिकारी

सोनभद्र में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन

कलेक्ट्रेट सभागार में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर फिल्मों के जरिए त्रासदी की भयावहता से परिचित कराया।

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-

कलेक्ट्रेट सभागार में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने की। इस कार्यक्रम में विभाजन के समय की दर्दनाक घटनाओं को याद किया गया। कार्यक्रम में अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों ने हिस्सा लिया।इस अवसर पर विभाजन विभीषिका पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई, जिसने दर्शकों को उस त्रासदी की भयावहता से परिचित कराया।

IMG-20250814-WA0359

डीएम ने रात्रि में किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश Read More डीएम ने रात्रि में किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश

इसके साथ ही सभागार में इस विषय पर आधारित रंगोली और स्टैण्डी की प्रदर्शनी भी लगाई गई। यह प्रदर्शनी विभाजन के दर्दनाक इतिहास को दर्शा रही थी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने कहा कि विभाजन एक ऐसी त्रासदी थी, जिसका सबसे अधिक दर्द पंजाब, जम्मू-कश्मीर और सीमावर्ती राज्यों के लोगों को झेलना पड़ा था।

ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना Read More ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना

इस दौरान महिलाओं को भी बहुत सी परेशानियों और समस्याओं का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि यह दिवस हमें अपने पूर्वजों द्वारा स्वतंत्रता के लिए चुकाई गई कीमत की याद दिलाता है।जिलाधिकारी ने आगे कहा कि आज हम सब इतिहास के उस करुण अध्याय को याद करने के लिए एकत्रित हुए हैं, जिसने हमें स्वतंत्रता तो दी, लेकिन साथ ही अनगिनत जख्म भी दिए। यह दिवस हमें उन लाखों निर्दोष लोगों की याद दिलाता है, जिन्होंने नफरत और हिंसा के कारण अपने घर, जमीन और जीवन तक गंवा दिए।श्री सिंह ने कहा कि यह दिवस केवल अतीत की पीड़ा को याद करने का नहीं, बल्कि भविष्य के भारत के लिए एक संकल्प लेने का भी है।हमें अपने देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को हर हाल में सुरक्षित रखने की शपथ लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह आयोजन उन सभी शहीदों और विस्थापित परिवारों को श्रद्धांजलि है, जिनका दर्द शब्दों से परे है।

एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया Read More एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया

इस मौके पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप पटेल, डायट सोनभद्र के प्रवक्ता नीरज शर्मा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रॉबर्ट्सगंज की प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. आरती सिंह, और जी.एच.एस. बेलहथी के प्रभारी प्रधानाचार्य अमर सिंह सहित कई अन्य वक्ताओं ने भी विभाजन विभीषिका पर विस्तार से अपने विचार रखे।इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, और अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह जैसे अधिकारी उपस्थित रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel