सोनभद्र में भाजपाइयों ने हर घर तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया

भाजपाइयों ने साफ सफाई अभियान की शुरुआत कर देश के वीर सपूतों को दिया श्रंद्धाजलि

सोनभद्र में भाजपाइयों ने हर घर तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया

भाजपा कार्य कर्ताओं आजादी की 25 वीं वर्षगाँठ

अजित सिंह /राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत सोनभद्र जिले के सलखन से की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों के स्मारक की साफ-सफाई कर इस अभियान की शुरुआत की और देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने भदोही के फूलबाग (गोपीगंज) स्थित बिजली बिल राहत योजना शिविर का किया निरीक्षण Read More नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने भदोही के फूलबाग (गोपीगंज) स्थित बिजली बिल राहत योजना शिविर का किया निरीक्षण

इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने सलखन के उन स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों से मुलाकात की, जिन्होंने 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इनमें शंकर प्रसाद गौड़, शिवनाथ गौड़ और भागवत प्रसाद दुबे शामिल थे। जिलाध्यक्ष ने उनके घर जाकर तिरंगा झंडा फहराया और परिवारों को सम्मानित किया। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और देश प्रेम की भावना से प्रभावित होकर, उनके परिजनों से उस कठिन समय की परिस्थितियों के बारे में भी चर्चा की।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिया आवश्यक दिशा निर्देश Read More नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिया आवश्यक दिशा निर्देश

यह बताया गया कि शंकर गौड़ को उस समय नजरबंद कर दिया गया था, जबकि शिवनाथ गोंड और भागवत दुबे को तीन साल की सजा सुनाई गई थी। इन सेनानियों ने अंग्रेजों की यातनाएं झेलते हुए भी देश की आजादी के लिए अपना संघर्ष जारी रखा। उनकी देशभक्ति और साहस को देखते हुए, आजादी की 25वीं वर्षगांठ पर तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उन्हें ताम्र पत्र देकर सम्मानित किया था। इस कार्यक्रम में चोपन मंडल अध्यक्ष भगवान दास, संजय केसरी, दीपक अग्रवाल, डॉ. सत्येंद्र, विकास चौधरी, हिमांशु परदेसी, सोनू सिंह जायसवाल, संतोष जायसवाल, अरविंद, राकेश कुमार, राजेंद्र सिंह, और लक्ष्मी शंकर गोड सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

डीएम ने रात्रि में किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश Read More डीएम ने रात्रि में किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel