ओबरा पुलिस ने 3 फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय
ओबरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई,अपराधियों में मचा हड़कंप,
ओबरा थाना क्षेत्र का मामला
अजित सिंह / विकास अग्रहरि ( ब्यूरो रिपोर्ट)
जनपद में अपराधियों की धर-पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत ओबरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना ओबरा पुलिस ने पिछले काफी समय से फरार चल रहे 3 वारंटियों को गिरफ्तार कर मा. न्यायालय के समक्ष पेश किया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार और क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पाण्डेय के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
पुलिस को 13 अगस्त 2025 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन आरोपी, जिनके खिलाफ न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था जो खैरटिया गाँव और आसपास के इलाके में मौजूद हैं।यह तीनों आरोपी मुकदमा संख्या-1235/2011, धारा 323, 325, 506 भादवि से संबंधित मामले में फरार चल रहे थे। इन तीनों का आपराधिक इतिहास भी है, जिसमें मारपीट और आपराधिक धमकी जैसे मामले शामिल हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप-निरीक्षक राजेश दुबे और कांस्टेबल धर्मेन्द्र राजभर शामिल थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद मा. न्यायालय के समक्ष पेश किया।

Comment List