राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद् संगठन ने दिलीप मिश्रा को जिलाध्यक्ष किया मनोनीत
पत्रकार हितों की रक्षा और संगठन विस्तार को लेकर जताया भरोसा ।
विनीत कुमार मिश्रा
लखनऊ।
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद (रजि.) की पीजीआई क्षेत्र स्थित 6C/126, आवास विकास, वृन्दावन योजना, तेलीबाग में बुधवार को आयोजित बैठक में सिसेंडी, मोहनलालगंज निवासी दिलीप कुमार मिश्रा को लखनऊ जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा ने उन्हें मनोनयन पत्र सौंपते हुए संगठन को मजबूत बनाने और पत्रकारों के हितों की रक्षा की जिम्मेदारी सौंपी। इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री दिलीप श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव रघुनाथ सिंह, सचिन दीक्षित, जिला उपाध्यक्ष रिंकू शर्मा, पार्थ, श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह दीपु, निगोहा प्रेस क्लब के संरक्षक मुकेश द्विवेदी, आशीष पाल, फुरकान, पूजा प्रजापति सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। बैठक में संगठन की भावी रणनीति, पत्रकारों की सुरक्षा, कार्यस्थल पर उत्पीड़न की रोकथाम और पत्रकार कल्याण योजनाओं के विस्तार पर भी चर्चा हुई।
नव-नियुक्त जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि “मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह केवल पद नहीं बल्कि पत्रकार समाज के प्रति एक वचन है। मैं जिले के सभी पत्रकारों की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाऊंगा, उनकी सुरक्षा और सम्मान के लिए हर स्तर पर संघर्ष करूंगा। संगठन के हर सदस्य को साथ लेकर हम लखनऊ में पत्रकारों की मजबूत आवाज बनेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और इस स्तंभ की मजबूती के लिए संगठन हमेशा अग्रणी भूमिका निभाएगा । 

Comment List