खाद की ओवररेटिंग पर होगी सख्त कार्रवाई, एडीसीओ सदर ने बटबंतरा बीपैक्स का किया निरीक्षण

खाद की ओवररेटिंग पर संबंधित सचिव के खिलाफ होगी एफआईआर : अवधेश सिंह

खाद की ओवररेटिंग पर होगी सख्त कार्रवाई, एडीसीओ सदर ने बटबंतरा बीपैक्स का किया निरीक्षण

एडीसीओ ने समिति के किसानों को उनकी मांग के अनुरूप पर्याप्त डी ए पी और यूरिया उपलब्ध कराने का दिया अश्वासन

अजित सिंह / राजेश तिवारी (ब्यूरो रिपोर्ट) 

राबर्टसगंज/ सोनभद्र

जनपद में खाद की ओवररेटिंग और कालाबाजारी रोकने के लिए प्रशासन सख्त हो गया है। इसी क्रम में सहायक आयुक्त और सहायक निबंधक देवेंद्र सिंह के निर्देश पर एडीसीओ सदर अवधेश सिंह ने बुधवार को बटबंतरा बीपैक्स (बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समिति) में उर्वरक वितरण का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान समिति में 300 बोरी डीएपी और 350 बोरी यूरिया उपलब्ध पाई गई। एडीसीओ सदर ने समिति सचिव प्रदीप सिंह को सख्त निर्देश दिए कि खाद का वितरण केवल सदस्यों को चेक के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। जिसके क्रम में सचिव ने बताया कि अब तक सारा वितरण इसी प्रक्रिया के तहत किया गया है। एडीसीओ सदर अवधेश सिंह ने किसानों से बात करते हुए उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली और सचिव को निर्देश दिया कि किसानों को उनकी बारी के हिसाब से टोकन दिए जाएं, ताकि उन्हें अनावश्यक रूप से कतार में खड़ा न होना पड़े।

पहली पत्नी को बिना तलाक दिये पति ने मन्दिर में रचाई दूसरी शादी, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार Read More पहली पत्नी को बिना तलाक दिये पति ने मन्दिर में रचाई दूसरी शादी, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि खाद की ओवररेटिंग की शिकायत सही पाई गई तो संबंधित सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने किसानों से भी अपील की कि वे ऐसी किसी भी गड़बड़ी की शिकायत विभाग के अधिकारियों या कंट्रोल रूम में करें। कुछ बड़े किसानों ने यह मांग रखी कि समिति से खाद खरीदने की अधिकतम सीमा पांच बोरी से बढ़ाई जाए।

बीआरसी रोटहां में राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता सम्पन्न Read More बीआरसी रोटहां में राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता सम्पन्न

इस पर एडीसीओ ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस संबंध में उच्च अधिकारियों से अनुमति लेने की कार्रवाई की जाएगी।अवधेश सिंह ने किसानों को आश्वस्त किया कि जिले में खाद की कोई कमी नहीं है और समिति के सदस्यों को उनकी मांग के अनुरूप पर्याप्त मात्रा में डीएपी और यूरिया उपलब्ध कराई जाएगी।

एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया, Read More एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया,

जांच के दौरान समिति सचिव प्रदीप सिंह, अर्चना, बिन्दु और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय किसान उपस्थित रहे। यह निरीक्षण दर्शाता है कि प्रशासन खाद वितरण में पारदर्शिता और किसानों के हितों को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel