अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप सोनभद्र के रवि सिंह ने थाईलैंड में भारत के लिए जीता कांस्य पदक

प्रतियोगिता में रवि ने दुनिया के 32 देशों के खिलाड़ियों को प्रतिभा का लोहा मनवाया।

अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप सोनभद्र के रवि सिंह ने थाईलैंड में भारत के लिए जीता कांस्य पदक

परिवार , टीम निशा बबलू सिंह के सदस्यों सहित फैक्ट्री कर्मचारियों ने जीत पर बधाई दिया।

अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

 उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रेणुकूट ने एक बार फिर भारत का नाम गर्व से ऊंचा किया है। रेणुकूट की हिण्डालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड में कार्यरत रवि सिंह ने थाईलैंड के पटाया शहर में आयोजित 8वीं हीरोज़ ताइक्वांडो इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक (ब्रॉन्ज़ मेडल) हासिल किया है। 9 और 10 अगस्त, 2025 को हुई इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में रवि ने दुनिया के 32 देशों के खिलाड़ियों के बीच अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

एक ऐतिहासिक उपलब्धि और प्रेरणादायक सफर

New Expressway: दिल्ली से देहरादून का सफर 2.5 घंटे में होगा पूरा, ये एक्सप्रेसवे बनकर हुआ तैयार  Read More New Expressway: दिल्ली से देहरादून का सफर 2.5 घंटे में होगा पूरा, ये एक्सप्रेसवे बनकर हुआ तैयार

रवि सिंह ने पुरुष वर्ग के अंडर-58 किलो भार में अपनी असाधारण क्षमता का प्रदर्शन किया, जिससे न केवल भारत, बल्कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र और विशेष रूप से रेणुकूट का भी मान बढ़ा है। हिण्डालको इंडस्ट्रीज के बॉयलर को-जनरेशन विभाग में कार्यरत रवि की यह सफलता उनके समर्पण और कड़ी मेहनत का परिणाम है। इस जीत ने पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ा दी है।

Haryana New DGP: हरियाणा को नए साल मिलेगा नया DGP, पैनल में इन आईपीएस अधिकारियों के नाम शामिल  Read More Haryana New DGP: हरियाणा को नए साल मिलेगा नया DGP, पैनल में इन आईपीएस अधिकारियों के नाम शामिल

IMG-20250812-WA0015

Haryana IPS Promotion: हरियाणा में इन आईपीएस अधिकारियों का हुआ प्रमोशन, देखें पूरी लिस्ट  Read More Haryana IPS Promotion: हरियाणा में इन आईपीएस अधिकारियों का हुआ प्रमोशन, देखें पूरी लिस्ट

अपनी इस उपलब्धि पर, रवि सिंह ने बेहद विनम्रता के साथ अपनी सफलता का श्रेय कई लोगों को दिया। उन्होंने अपने टीम कोच हरप्रीत सिंह और राकेश कुमार के मार्गदर्शन, अपने माता-पिता के आशीर्वाद और अपने गुरुजनों की शिक्षा और टीम निशा बबलू सिंह को दिया को अपनी जीत का आधार बताया। इसके साथ ही, उन्होंने हिण्डालको परिवार और अपनी टीम निशा बबलू सिंह रेणुकूट और विजय प्रताप सिंह को भी विशेष रूप से धन्यवाद दिया।

रवि ने कहा, आपके सहयोग, मार्गदर्शन और विश्वास की वजह से मैं थाईलैंड में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में यह पदक जीत सका। यह उपलब्धि केवल मेरी नहीं, बल्कि हम सभी की है। भारत का नाम रोशन करने का यह सपना आप सबके समर्थन से पूरा हुआ। उन्होंने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा, देश के लिए खेलना मेरे जीवन का सबसे बड़ा गर्व है। इस जीत के पीछे मेरे परिवार, गुरुजनों और हिण्डालको परिवार का सहयोग और आशीर्वाद है।

रवि सिंह की ऐतिहासिक जीत के बाद रेणुकूट में जश्न का माहौल है। उनके परिवार, दोस्तों और हिण्डालको इंडस्ट्रीज के कर्मचारियों में खुशी की लहर है। इस अवसर पर, डब्लू सिंह, जो खुद को प्रभु का दास बताते हैं, ने रवि सिंह और उनकी टीम को बधाई देते हुए एक संदेश जारी किया। उन्होंने कहा, आप ने रेणुकूट, सोनभद्र जिला एवं भारत का नाम रोशन किया। आप गोल्ड नहीं ला सके कोई बात नहीं, पर आप ने रेणुकूट की धरती से विदेशी धरती पर अपना तिरंगा लहराया, यही बहुत है। आने वाले समय में आप गोल्ड भी लाओगे और पूरे सोनभद्र के युवा भाइयों-बहनों का मार्गदर्शन अपनी कला के क्षेत्र में करोगे, यही उम्मीद और कामना करता हूँ। यह जीत न केवल रवि सिंह के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक प्रेरणा है। जिले के अनेक लोगों ने रवि को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel