प्राथमिक विद्यालय में बुनियादी सुविधाओं का टोटा , पूर्व ग्राम प्रधान ने खण्ड विकास अधिकारी को सौंपा शिकायती पत्र

पूर्व प्रधान जफर हुसैन ने सौंपा शिकायती पत्र, किया जाँच की मांग

प्राथमिक विद्यालय में बुनियादी सुविधाओं   का टोटा , पूर्व ग्राम प्रधान ने  खण्ड विकास अधिकारी  को सौंपा शिकायती पत्र

विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत खरौंधी का मामला

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश -

 विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत खरौंधी के टोला हरैयाखाड़ प्राथमिक विद्यालय बादर लोहानी सिहोरवादामर में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। विद्यालय का हैंडपंप पिछले दो वर्षों से खराब है। छात्रों को पीने का पानी घर से लाना पड़ता है।वहीं स्कूल की रसोइया को खाना बनाने के लिए एक किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है। विद्यालय परिसर में घास-फूस का जंगल बन गया है। मुख्य द्वार से लेकर रसोई घर तक का समूचा विद्यालय परिसर क्षतिग्रस्त है।

IMG_20250813_085731

मख भूमि के विकास के नाम पर लूटा माननीयों ने चक्रवर्ती सम्राट राजा दशरथ द्वारा कराए गये पुत्रेष्ट यज्ञ स्थल की पहचान मिटाने में लगे नेतासल Read More मख भूमि के विकास के नाम पर लूटा माननीयों ने चक्रवर्ती सम्राट राजा दशरथ द्वारा कराए गये पुत्रेष्ट यज्ञ स्थल की पहचान मिटाने में लगे नेतासल

ग्रामीणों का आरोप है कि तीन वर्ष पूर्व ग्राम प्रधान ने स्कूल की बाउंड्री को तोड़कर ईंटें भी ले गए और वहीं शौचालय की स्थिति खराब होने से बच्चों के सामने बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो गयी है। ग्रामीणों का कहना है कि हर घर नल योजना के तहत नल तो लगाए गए, लेकिन योजना केवल कागजों तक ही सिमट कर रह गया है। जिसके क्रम में 

अंतर्राष्ट्रीय धावक एवं बीएसएफ के सेवानिवृत्त डिप्टी कमांडेंट मुरलीधर जी के निधन पर डीएम, एसपी ने दी श्रद्धांजलि Read More अंतर्राष्ट्रीय धावक एवं बीएसएफ के सेवानिवृत्त डिप्टी कमांडेंट मुरलीधर जी के निधन पर डीएम, एसपी ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधान जफर हुसैन ने खंड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से स्कूल की बाउंड्री का निर्माण और अन्य समस्याओं के समाधान की मांग की है। इस दौरान दीनानाथ यादव, चैतू उरांव, नजरे आलम, अरविंद उरांव, मानिकचंद उरांव, जहीमुद्दीन और अर्जुन उरांव उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 50 जोड़ो की होगी शादी Read More मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 50 जोड़ो की होगी शादी

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel