ओबरा में आरती चित्र फिल्ड प्रदर्शनी मेला का भव्य उद्घाटन, आर्ट और क्राफ्ट बाजार का आकर्षण

अधिशासी अधिकारी ने किया मेला का उद्घाटन , लोगों को किया सम्मानित

ओबरा में आरती चित्र फिल्ड प्रदर्शनी मेला का भव्य उद्घाटन, आर्ट और क्राफ्ट बाजार का आकर्षण

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कलात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देना।

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

ओबरा/सोनभद्र -

नगर में कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आरती चित्र फिल्ड में एक भव्य प्रदर्शनी मेला और आर्ट व क्राफ्ट बाजार का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन ओबरा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मधुसूदन जायसवाल के कर-कमलों द्वारा हुआ। उनके साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवनाथ जायसवाल ने भी मेला अध्यक्ष के रूप में उद्घाटन किया। 

IMG-20250812-WA0351

गोवा अग्निकांड : अंतिम संस्कार के लिए कानपुर को युवक के शव का इंतजार : परिजन रवाना Read More गोवा अग्निकांड : अंतिम संस्कार के लिए कानपुर को युवक के शव का इंतजार : परिजन रवाना

प्रदर्शनी मेले के मालिक देवेंद्र शुक्ला ने मुख्य अतिथि मधुसूदन जायसवाल और शिवनाथ जायसवाल का माल्यार्पण और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मान किया। इसके साथ ही, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं रमाशंकर द्विवेदी, उमेश पटेल, और रामनिवास तोमर सहित अन्य कार्यकर्ताओं और सभासदों को भी अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा Read More अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा

कार्यक्रम का संचालन कर रहे सभासद प्रतिनिधि आनंद जायसवाल ने सभी अतिथियों का अभिवादन करते हुए आभार व्यक्त किया। सभासद प्रतिनिधि विकास सिंह ने भी इस सफल आयोजन के लिए सबका धन्यवाद किया।

कुशीनगर : भाजपा नेता ने बाबरी मस्जिद के विरोध में हुमायु का पुतला फुंका  Read More कुशीनगर : भाजपा नेता ने बाबरी मस्जिद के विरोध में हुमायु का पुतला फुंका 

उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस मेले के प्रति अपना उत्साह दिखाया। मेले के आयोजक ने उद्घाटन समारोह में आए सभी नगरवासियों और कार्यकर्ताओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे, जिनमें सुखनंदन चौरसिया, धर्मेंद्र सिंह नन्हे, जेपी सिंह, नित्यानंद दुबे, उमेशचंद शुक्ला, अनुज त्रिपाठी, धुरंधर शर्मा, अरविंद सोनी,  सावित्री देवी,  रंजना सिंह, सुनिता पांडेय, शिशिर शर्मा, समीर माली, नारायण मंडल, सभासद अरशद, राकेश पासवान, और गिरजा शंकर आदि शामिल थे।यह प्रदर्शनी मेला कला, शिल्प और संस्कृति के प्रति रुचि रखने वालों के लिए एक शानदार मंच प्रदान करेगा और नगर में कलात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देगा।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel