ओबरा में भारतीय संविदा श्रमिक संगठन मनाएगा 15 अगस्त, मुख्य अतिथि होंगे श्याम जी मिश्रा

श्रमिकों को राष्ट्र निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में किया प्रेरित

ओबरा में भारतीय संविदा श्रमिक संगठन मनाएगा 15 अगस्त, मुख्य अतिथि होंगे श्याम जी मिश्रा

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण करने हेतु लोगों से उपस्थित रहने के लिए किया अपील

​अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

ओबरा/ सोनभद्र-

 भारतीय संविदा श्रमिक संगठन इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को अपने कार्यालय वीआईपी रोड, धोबियानाला में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाएगा। इस अवसर पर संगठन ने सभी मजदूर भाइयों को ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सादर आमंत्रित किया है।​संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मणिशंकर पाठक, उपाध्यक्ष रणजीत तिवारी, संगठन मंत्री तारकेश्वर शुक्ला, मंत्री उमेश पटेल, महामंत्री कृष्णकांत पाठक और कोषाध्यक्ष नॉलेज वर्मा ने एक संयुक्त बयान में सभी संविदा श्रमिकों से समय पर पहुँचकर इस पावन पर्व को सफल बनाने की अपील की है।

उनका कहना है कि यह कार्यक्रम केवल राष्ट्रीय पर्व का उत्सव नहीं है, बल्कि श्रमिकों के बीच एकता और भाईचारे की भावना को मजबूत करने का भी एक प्रयास है।​इस महत्वपूर्ण अवसर पर विश्व हिंदू भारत के सोनभद्र जिलाध्यक्ष और समाजसेवी, श्याम जी मिश्रा, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उनकी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को विशेष सम्मान मिलेगा। श्याम जी मिश्रा अपने संबोधन में श्रमिकों को राष्ट्र निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में प्रेरित करेंगे।

सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए  Read More सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए 

​संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि 15 अगस्त का यह दिन हमें उन शहीदों की याद दिलाता है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। संगठन का उद्देश्य इन शहीदों के सपनों को साकार करते हुए एक ऐसे समाज का निर्माण करना है, जहाँ हर श्रमिक को सम्मान और अधिकार मिले।​यह कार्यक्रम सुबह निर्धारित समय पर शुरू होगा, जिसमें सबसे पहले ध्वजारोहण होगा और उसके बाद राष्ट्रगान गाया जाएगा। इसके बाद मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का संबोधन होगा। सभी श्रमिक बंधुओं से अनुरोध है कि वे इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनें और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दें।

अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा Read More अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel