अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर त्रिवेणीगंज में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और संगोष्ठी का आयोजन

आयोजन स्थल पर जोश, उत्साह और देशभक्ति का माहौल बना रहा

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर त्रिवेणीगंज में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और संगोष्ठी का आयोजन

त्रिवेणीगंज (सुपौल) | अनूपलाल यादव महाविद्यालय, त्रिवेणीगंज में 12 अगस्त 2025 को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की प्रथम, द्वितीय और तृतीय इकाई के संयुक्त तत्वावधान में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार ने की, जबकि संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी विद्यानंद यादव ने किया।IMG-20250812-WA0120

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का विषय "युवा और सतत विकास" रखा गया। प्रतिभागियों ने अपनी कल्पनाशीलता, रचनात्मकता और सामाजिक संदेश को रंगों व रेखाओं के माध्यम से प्रस्तुत किया। पोस्टरों में युवाओं की ऊर्जा, राष्ट्र निर्माण में भूमिका, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा, सामाजिक समरसता और देशभक्ति की झलक साफ दिखाई दी। निर्णायकों ने प्रतिभागियों के कला कौशल की सराहना की।IMG-20250812-WA0117

संगोष्ठी में वक्ताओं ने युवाओं की समाज निर्माण में भूमिका, उनकी जिम्मेदारियों और नेतृत्व क्षमता पर विचार रखे। प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार ने कहा कि “युवा केवल देश का भविष्य नहीं, बल्कि वर्तमान में बदलाव के सबसे बड़े प्रेरक हैं। उन्हें शिक्षा, अनुशासन और सेवा भाव के साथ आगे बढ़ना चाहिए।” कार्यक्रम पदाधिकारी विद्यानंद यादव ने बताया कि इस वर्ष का थीम “युवाओं द्वारा सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) को स्थानीय स्तर पर लागू करना और उससे आगे बढ़कर परिवर्तनकारी पहलों को अंजाम देना” है।

कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजन स्थल पर जोश, उत्साह और देशभक्ति का माहौल बना रहा।IMG-20250812-WA0110

New Highway: हरियाणा में जमीनों के रेट छुएंगे आसमान, बनेंगे ये 3 नए हाईवे  Read More New Highway: हरियाणा में जमीनों के रेट छुएंगे आसमान, बनेंगे ये 3 नए हाईवे

इस अवसर पर प्रो. अरुण कुमार, डॉ. अरविंद कुमार, सूर्य नारायण यादव, राजकुमार यादव, कुलानंद यादव, विजेंद्र प्रसाद यादव, जलधर यादव, द्वितीय इकाई की कार्यक्रम पदाधिकारी कुमारी पूनम, तृतीय इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी शंभू यादव, शिक्षकेत्तर कर्मचारी सुरेंद्र कुमार, दिलीप कुमार दिवाकर, गगन कुमार, दिग्दर्शन, निशांत कुमार, रंजन कुमार, बाल किशोर कुमार, हिरेंद्र कुमार समेत कई लोग और एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित थे।

बस्ती जनपद में मौतों के मामले में निजी अस्पताल हो रहे ब्लैकमेल , आईएमए बना तमाशगीर  Read More बस्ती जनपद में मौतों के मामले में निजी अस्पताल हो रहे ब्लैकमेल , आईएमए बना तमाशगीर 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel