मशाल खेल प्रतियोगिता 2024-25 : दूसरे दिन कई मुकाबले, किशनपुर, मरौना, राघोपुर और पिपरा की टीमें रहीं विजेता
सरायगढ़-भपटियाही को विजेता घोषित किया गया
सुपौल | मशाल खेल प्रतियोगिता 2024-25 के दूसरे दिन मंगलवार को अंडर-14 और अंडर-16 वर्ग में रोमांचक मुकाबले खेले गए।
अंडर-14 बालिका वर्ग कबड्डी में पहले मैच में किशनपुर ने छातापुर को हराया, दूसरे में सुपौल ने सरायगढ़-भपटियाही को पराजित किया। तीसरे मुकाबले में मरौना ने निर्मली को मात दी, वहीं चौथे में प्रतापगंज ने राघोपुर को हराया। पांचवें मैच में किशनपुर ने बसंतपुर को हराकर जीत दर्ज की, जबकि छठे में सुपौल ने त्रिवेणीगंज को पराजित किया।
अंडर-16 बालक वर्ग वॉलीबॉल में पहले मैच में पिपरा ने सरायगढ़-भपटियाही को 2-0 सेट से हराया। दूसरे मैच में किशनपुर ने निर्मली को 2-0 से हराकर जीत दर्ज की, जबकि तीसरे मुकाबले में सुपौल ने त्रिवेणीगंज को 2-0 सेट से मात दी।
अंडर-14 बालक वर्ग कबड्डी में ही पांचवें मैच में किशनपुर ने बसंतपुर को हराया और छठे मुकाबले में सरायगढ़-भपटियाही ने त्रिवेणीगंज को पराजित किया।
Read More Haryana: हरियाणा के पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार अस्पताल में भर्ती, आज होगा घुटने का ऑपरेशनफुटबॉल (अंडर-14 बालक वर्ग) में चार प्रखंडों की टीमें शामिल हुईं। फाइनल में मरौना ने राघोपुर को हराकर विजेता का खिताब जीता।

Comment List