सोनभद्र में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी ने पी०एम०श्री राजकीय बालिका इण्टर कालेज, राबर्ट्सगंज में छात्राओं को एल्बेण्डाजॉल की गोली खिलाकर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

सोनभद्र में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ

पहल का मुख्य उद्देश्य 01 से 19 वर्ष के बच्चों को कृमि संक्रमण से मुक्त कराना।

अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश -

 सोनभद्र में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम सोमवार को धूमधाम से शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी बी.एन. सिंह और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार ने पी.एम.श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राबर्ट्सगंज में छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर इसकी शुरुआत की। इस पहल का उद्देश्य 1 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के सभी बच्चों और किशोरों को कृमि संक्रमण से मुक्त करना है।

IMG-20250811-WA0530

शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला Read More शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला

जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पेट में तीन तरह के कृमि पाए जाते हैं। हुक कृमि, व्हिप कृमि और राउंड कृमि। ये कृमि हमारे भोजन के पोषक तत्वों को खा जाते हैं, जिससे हमारा शरीर कुपोषण और कई बीमारियों का शिकार हो जाता है। उन्होंने सभी से एल्बेंडाजोल की गोली अवश्य खाने की अपील की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार ने कृमि संक्रमण के लक्षणों और उसके दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि कृमि संक्रमण से बच्चों में दस्त, पेट दर्द, कमजोरी, उल्टी और भूख न लगने जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

 खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम Read More  खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी Read More किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी

ये कृमि आंतों से चिपककर पोषक तत्वों को सोख लेते हैं, जिससे बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास बाधित होता है। इसके परिणामस्वरूप बच्चे कुपोषण और खून की कमी का शिकार हो सकते हैं, जो उनकी शिक्षा और कौशल विकास में बाधा डालता है। डॉ. अश्वनी कुमार ने कृमि संक्रमण से बचाव के लिए कुछ महत्वपूर्ण उपाय भी बताए ।खुले में शौच न करें।खाना खाने से पहले और शौच के बाद साबुन से हाथ धोएं।साफ-सफाई का ध्यान रखें और जूते पहनें।नाखून छोटे और साफ रखें।भोजन को ढककर रखें और साफ पानी पीएं।

फल और सब्जियों को अच्छी तरह धोकर ही खाएं।उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत जनपद के कुल 2,746 स्कूलों और 2,079 आंगनवाड़ी केंद्रों में पंजीकृत 10,44,055 बच्चों और किशोरों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। जो बच्चे किसी कारणवश आज गोली नहीं ले पाए, उनके लिए 14 अगस्त, 2025 को माप-अप दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. कीर्ति आजाद बिंद, विद्यालय के सभी अध्यापक और छात्राएं उपस्थित रहीं।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel