हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत जिले के माध्यमिक विद्यालयों में रही कार्यक्रमों की धूम

हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत जिले के माध्यमिक विद्यालयों में रही कार्यक्रमों की धूम

अम्बेडकरनगर।

जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला के निर्देश के क्रम में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जिले के माध्यमिक विद्यालयों में ‘हर घर तिरंगा अभियान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। स्कूली बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं और रैलियों के माध्यम से देशभक्ति का संदेश दिया, जिसमें हर घर में तिरंगा लहराने और स्वच्छता बनाए रखने का आह्वान किया गया।

अभियान के तहत विद्यालयों में जिला विद्यालय निरीक्षक के नेतृत्व में सेल्फी विद तिरंगा ली गई। इसके बाद विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रधानाचार्यों की अगुवाई में प्रभात फेरी निकाली गई। इस अवसर पर देश भक्ति से संबंधित रंगोली, क्विज, निबंध, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य द्वारा वालंटियर प्रमाण पत्र जारी किया गया। बाद में कार्यक्रम से जुड़ी फोटो और वीडियो क्लिप को स्टेट लॉगिन पर भी अपलोड किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि विद्यालयों में बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया।

IMG-20250811-WA1283

Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इन ट्रेनों की बदली टाइमिंग  Read More Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इन ट्रेनों की बदली टाइमिंग

इस दौरान देश भक्ति से जुड़े गीत और कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय ध्वज और देशभक्ति से ओत-प्रोत कलाकृतियां बनाईं। पोस्टर प्रतियोगिता में नन्हें-मुन्नों ने अपनी भावनाओं को उकेरा, जबकि राखी प्रतियोगिता में तिरंगे के रंगों से सजी राखियां बनाकर अपनी देशभक्ति का परिचय दिया। प्रभात फेरी के दौरान हाथों में तिरंगा लिए और देशभक्ति नारों के साथ ‘हर घर तिरंगा’ का संदेश देते हुए बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ गांव की गलियों में भ्रमण किया। इस रैली के जरिए उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आग्रह किया।

Electric Scooter: ये हैं 5 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर, 150KM से अधिक है रेंज Read More Electric Scooter: ये हैं 5 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर, 150KM से अधिक है रेंज

राजकीय इंटर कॉलेज अकबरपुर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अकबरपुर, बीएन इंटर कॉलेज अकबरपुर, डॉ गणेश कृष्णा जेटली इंटर कॉलेजअकबरपुर, डॉ अशोक स्मारक इंटर कॉलेज अकबरपुर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बेवाना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेजजाफरगंज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज खजूरडीह, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज ईंधना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज रामनगर, राम अवध जनता इंटर कॉलेज बरियावन, और रामदेव जनता इंटर कॉलेज कटेहरी, रामबाबा विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रामबाबा, जनता इंटर कॉलेज महरुआ गोला, चितबल आदर्श बालिका इंटर कॉलेज पुरनपुर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जलालपुर, नरेंद्र देव इंटर कॉलेज जलालपुर, राजकीय हाई स्कूल फरीदपुर कुतुब, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तेंदुआई कला, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कुर्की बाजार, राजकीय हाईस्कूल बसिया समेत जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालयों में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत शानदार देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और तिरंगा रैली निकाली गई।

Special Train: उत्तर रेलवे का बड़ा फैसला, फ्लाइट रद्द होने पर विशेष वंदे भारत एक्सप्रेस 12-14 दिसंबर को चलेगी Read More Special Train: उत्तर रेलवे का बड़ा फैसला, फ्लाइट रद्द होने पर विशेष वंदे भारत एक्सप्रेस 12-14 दिसंबर को चलेगी

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel