जनपद में “हर घर तिरंगा अभियान–2025” के अंतर्गत भव्य तिरंगा रैली का आयोजन

12 अगस्त को दोपहर 12 बजे से होगा कलेक्ट्रेट परिसर में भव्य तिरंगा मेला

जनपद में “हर घर तिरंगा अभियान–2025” के अंतर्गत भव्य तिरंगा रैली का आयोजन

अम्बेडकरनगर।

“हर घर तिरंगा अभियान–2025” के अंतर्गत जनपद की समस्त तहसीलों, विकास खंडों, ग्रामीण क्षेत्रों, विद्यालयों एवं कॉलेजों में आज भव्य तिरंगा रैलियों का आयोजन किया गया। तहसील सदर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी श्रीमती प्रतीक्षा सिंह के नेतृत्व में तहसील सदर के समस्त कार्मिकों एवं बड़ी संख्या में नागरिकों की सहभागिता से तिरंगा यात्रा निकाली गई। रैली के दौरान देशभक्ति के नारों और राष्ट्र प्रेम गीतों से पूरा वातावरण उत्साह एवं राष्ट्रीय गौरव की भावना से सराबोर हो गया।

अन्य तहसीलों एवं विकास खंडों में देशभक्ति का माहौल

IMG-20250811-WA1154

ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम विकास अधिकारी ने ऑनलाइन हाजिरी को लेकर किया जोरदार धरना प्रदर्शन Read More ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम विकास अधिकारी ने ऑनलाइन हाजिरी को लेकर किया जोरदार धरना प्रदर्शन

जनपद की अन्य तहसीलों एवं विकास खंडों में भी संबंधित उपजिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारियों की अगुवाई में तिरंगा रैलियां आयोजित की गईं। प्रतिभागियों ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा थामे, देशभक्ति के नारों एवं राष्ट्र प्रेम गीतों के उद्घोष के साथ रैलियों में भाग लिया। इन आयोजनों ने जनपदवासियों में राष्ट्र के प्रति एकता, अखंडता एवं सम्मान की भावना को और सुदृढ़ किया।

हैंडपंप घोटाले ने खोली पोल, अब उठ रही मांग—जिले के सभी 16 ब्लॉकों में हो व्यापक जांच Read More हैंडपंप घोटाले ने खोली पोल, अब उठ रही मांग—जिले के सभी 16 ब्लॉकों में हो व्यापक जांच

शैक्षणिक संस्थानों में बच्चों का उत्साह

निर्वाचन आयोग ने विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की तिथियाँ बदलीं, डीएम ने दिए सख्त निर्देश Read More निर्वाचन आयोग ने विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की तिथियाँ बदलीं, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

IMG-20250811-WA1270

जनपद के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में भी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक तिरंगा रैलियां निकालकर राष्ट्र प्रेम की भावना को प्रकट किया। बच्चों ने हाथों में तिरंगा ध्वज लेकर जोश एवं उमंग के साथ देशभक्ति के नारे लगाए, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया। इस अवसर पर शिक्षकों एवं अभिभावकों ने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया एवं उन्हें देश सेवा और राष्ट्र प्रेम के महत्व से अवगत कराया। किसी के साथ ही विद्यालयों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और राष्ट्र प्रेम एवं राष्ट्र भक्ति का संदेश दिया गया।

12 अगस्त को दोपहर 12 बजे से होगा कलेक्ट्रेट परिसर में भव्य तिरंगा मेला

जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया कि “हर घर तिरंगा अभियान–2025” तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है। द्वितीय चरण के अंतर्गत दिनांक 12 अगस्त 2025 को कलेक्ट्रेट परिसर में ‘तिरंगा मेला’ का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर लगने वाले ‘तिरंगा हॉट’ में विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं द्वारा बड़ी संख्या में स्टॉल लगाए जाएंगे तथा एक विशेष गोष्ठी का भी आयोजन होगा। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस राष्ट्रीय उत्सव को सफल बनाएं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel