तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर माँ बेटे की दर्दनाक मौत, अन्य लोग घायल

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस जाँच में जुटि

तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर माँ बेटे की दर्दनाक मौत, अन्य  लोग  घायल

चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर रोड पर अग्रवाल मार्केट की घटना

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

चोपन/ सोनभद्र - 

स्थानीय थाना क्षेत्र के अग्रवाल मार्केट के सामने शनिवार लगभग 11:30 बजे वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर रक्षाबंधन के त्योहार पर एक बहुत बड़ी दु:खद घटना घटित हुई। जो कि एक बहन अपने भाई के घर राखी बांधने के लिए परिवार के साथ निकली थी। मिली जानकारी के अनुसार एक ही बाइक पर परिवार के पांच सदस्य सवार थे । पति बाइक चला रहा था, साथ में दो छोटे बच्चे और महिला की बहन भी थी।

IMG_20250809_201552

IFS Aishwarya Sheoran: मिस इंडिया फाइनलिस्ट से बनीं IFS अधिकारी, पढ़ें ऐश्वर्या श्योराण की सक्सेस स्टोरी Read More IFS Aishwarya Sheoran: मिस इंडिया फाइनलिस्ट से बनीं IFS अधिकारी, पढ़ें ऐश्वर्या श्योराण की सक्सेस स्टोरी

जैसे ही वे मुख्य बाजार पार कर अग्रवाल मार्केट पहुंचे कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी।हादसे में महिला और एक बच्चे को ट्रेलर ने कुचल दिया।दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।सदमे में आए पति और बहन कभी मृतकों के पास जाकर रोते, तो कभी रिश्तेदारों को फोन करते।स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।एंबुलेंस के देर से पहुंचने के कारण थाना प्रभारी विजय चौरसिया ने पुलिस वाहन से ही घायलों को चोपन सीएससी सेंटर में भर्ती कराया।

एसडीआरएफ और पुलिस की दमदार कार्रवाई: 36 घंटे बाद पोखरे से बरामद हुआ युवक का शव Read More एसडीआरएफ और पुलिस की दमदार कार्रवाई: 36 घंटे बाद पोखरे से बरामद हुआ युवक का शव

अस्पताल में मौजूद डॉक्टर अभय सिंह ने बताया कि दुर्घटना में एक महिला और उसके छोटे बच्चे की मौके पर ही मृत्यु हो गई।मृतिका का नाम कविता और मृत बच्चे का नाम भोदुआ बताया जा रहा है।घायलों में राजन, काजल और एक अन्य बालक शामिल हैं।राजन को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है,जबकि अन्य घायलों का चोपन सीएचसी में ही इलाज जारी है।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव के क्षत-विक्षत अंगों को हटवाया और खून के धब्बों को पानी से धुलवाया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई ।है, जिससे दुर्घटना की जांच में मदद मिलेगी।इस घटना ने सड़क सुरक्षा पर जरूर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है ।

Haryana: क्या है हरियाणा आयुष्मान चिरायु योजना? 5 लाख तक का होगा फ्री इलाज Read More Haryana: क्या है हरियाणा आयुष्मान चिरायु योजना? 5 लाख तक का होगा फ्री इलाज

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel