सुपौल में दिनदहाड़े सरपंच के बेटे को सिर में मारी गोली, हालत नाजुक

फिलहाल पुलिस आरोपित की तलाश में छापेमारी कर रही है और इलाके में तनाव का माहौल है

सुपौल में दिनदहाड़े सरपंच के बेटे को सिर में मारी गोली, हालत नाजुक

सुपौल जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरली पंचायत में शनिवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब अज्ञात बदमाशों ने वर्तमान सरपंच के 45 वर्षीय बेटे को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान शिनचर यादव के पुत्र शीराम यादव के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शीराम यादव रोजाना की तरह लालगंज चौक पर मौजूद था, तभी वहां पहुंचे हमलावरों ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली सीधे उसके सिर में लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही भपटियाही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मुरली गांव के ही मनीष यादव का नाम सामने आया है, जिस पर गोली चलाने का आरोप है। हालांकि, घटना के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस का मानना है कि यह किसी आपसी विवाद या पुरानी रंजिश का नतीजा हो सकता है।

फिलहाल पुलिस आरोपित की तलाश में छापेमारी कर रही है और इलाके में तनाव का माहौल है।

Haryana: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, इन कर्मचारियों को किया जाएगा सम्मानित  Read More Haryana: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, इन कर्मचारियों को किया जाएगा सम्मानित

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel