महान स्वतंत्रता सेनानी एवं समाजसेवी नेताजी अनूपलाल यादव की 12वीं पुण्यतिथि मनाई गई

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार ने की

महान स्वतंत्रता सेनानी एवं समाजसेवी नेताजी अनूपलाल यादव की 12वीं पुण्यतिथि मनाई गई

त्रिवेणीगंज स्थित अनूपलाल यादव महाविद्यालय में शनिवार को संस्थापक एवं महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी अनूपलाल यादव की 12वीं पुण्यतिथि श्रद्धा एवं भावनाओं के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार ने की।

पुष्पांजलि अर्पण के पश्चात आयोजित सम्मान समारोह में वक्ताओं ने नेताजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि अनूपलाल यादव स्वच्छ छवि के समाजसेवी, गरीबों के मसीहा और दूरदर्शी नेता थे। त्रिवेणीगंज में डिग्री महाविद्यालय, अनुमंडलीय कार्यालय, निबंधन कार्यालय और अनुमंडलीय अस्पताल जैसी कई संस्थाओं की स्थापना उनकी ही देन है। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उन्हें कई यातनाएं सहनी पड़ीं, परंतु वे देश की आजादी के लिए संघर्षरत रहे। वे बिहार सरकार में मंत्री और सांसद भी रह चुके थे तथा कोसी क्षेत्र के विकास में उनका अमूल्य योगदान रहा। वक्ताओं ने कहा कि अनूप बाबू जैसे नेता की कमी कभी पूरी नहीं की जा सकती।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के सचिव कपलेश्वर यादव, प्रो. अशोक कुमार, प्रो. अरुण कुमार, सज्जन कुमार संत, डॉ. रामानंद सिंह, डॉ. सुदीत नारायण यादव, डॉ. अरविंद कुमार, प्रो. सुरेंद्र कुमार, प्रो. विनोद कुमार विमल, प्रो. शंभू यादव, प्रो. सूर्यनारायण यादव, प्रो. राजकुमार यादव, प्रो. कुलानंद यादव, सुरेंद्र कुमार, दिलीप दिवाकर, बलदेव यादव, गगन कुमार, दिग्दर्शन, प्रभात कुमार, रत्नेश कुमार, रंजन कुमार, नागेश्वर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel