ब्रह्माकुमारी बहनों ने घोरावल उपसेवा केंद्र पर बांधा रक्षासूत्र

रक्षा का संकल्प ही भाइयों का बहनों के प्रति है सच्चा उपहार: बीके सुमन

 ब्रह्माकुमारी बहनों ने घोरावल उपसेवा केंद्र पर बांधा रक्षासूत्र

रक्षाबंधन के बदले मानसिक विकार से छुटकारा का संकल्प पत्र दान में लिया

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

रक्षाबंधन का पावन पर्व इस संसार में पवित्रता और मर्यादाओं के बंधन में बंधने के लिए ईश्वरीय उपहार है, जिससे मानवीय संबंधों की गरिमा स्थापित होती है। रक्षाबंधन के अवसर पर प्रत्येक बहनों की रक्षा करने का संकल्प लेना ही भाइयों का बहनों के प्रति सच्चा उपहार है। उक्त बातें ब्रह्माकुमारी के दुर्गा मंदिर स्थित उपसेवाकेंद्र पर शुक्रवार को बी•के• सुमन दीदी ने उपस्थित लोगों को रक्षाबंधन के आध्यात्मिक रहस्य पर प्रकाश डालते हुए कहा। 

IMG-20250808-WA0464

टेट के सवाल को लेकर 10 को दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक Read More टेट के सवाल को लेकर 10 को दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक

सुमन दीदी ने बताया कि रक्षाबंधन के अवसर पर भौतिक वस्तुओं का उपहार देना प्रतीकात्मक है। आत्मा और परमात्मा के बीच पवित्रता का बंधन ही सच्चा रक्षाबंधन है। जिससे आत्मा जन्म-जन्मान्तर के लिए विकारों के बन्धन से मुक्त हो जाती है ।

अनाथालय पहुंच कर पेश की इंसानियत की मिसाल Read More अनाथालय पहुंच कर पेश की इंसानियत की मिसाल

IMG-20250808-WA0468

प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना  Read More प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना 

घोरावल नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत सदस्य नीरज कुमार श्रीवास्तव, गणमान्य नागरिको को एवं पी•एम•श्री• कम्पोजिट स्कूल के शिक्षक रोहित कुमार, विजय शंकर,अखिलेश कुमार मौर्य, रंजू कुशवाहा, अलका साहू, श्वेता ठाकुर, पत्रकार अभिधेक कुमार व अन्य शिक्षक जन को राखी बांधकर ब्रह्माकुमारी बहनो ने मंगलमय जीवन की शुभकामना किया।

इसके साथ ही राखी बांधने के बदले मानसिक विकार छोड़ने का संकल्प पत्र दान में लिया।इस अवसर पर बी•के• सीता, बी•के• सरोज, राजेश कुमार सिंह,श्रवण कुमार गुप्ता, अजय कुमार गुप्ता ने सक्रिय योगदान दिया।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel