“हर घर तिरंगा कार्यक्रम 2025" के अंतर्गत जनपद में देशभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन

“हर घर तिरंगा कार्यक्रम 2025

अंबेडकरनगर

दिनांक 2 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक तीन चरणों में आयोजित हो रहे “हर घर तिरंगा कार्यक्रम 2025” के अंतर्गत प्रथम चरण (2 अगस्त से 8 अगस्त 2025 तक) में आज भी जनपद के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों एवं शैक्षणिक संस्थानों में तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता, तिरंगा रैली सहित अनेक राष्ट्रप्रेम एवं देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए राष्ट्रप्रेम एवं देशभक्ति के जयकारों के साथ तिरंगा रैली निकाली। रैली में शामिल बच्चों एवं नागरिकों ने हाथों में तिरंगा लेकर राष्ट्रीय एकता, अखंडता और देशभक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाया। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों में विशेष उत्साह और जोश देखने को मिला। विद्यालयों के प्राचार्यों, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए इस पहल को सराहा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel