#स्वतन्त्र प्रभात  ब्रेकिंग-:  काम न आई चतुराई कंटेनर ट्रक में छुपा रखा  शराब जब्त : Add Your Title

जिले के जदिया में 60 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त, दो गिरफ्तार  SP ने खुद संभाली कमान

#स्वतन्त्र प्रभात  ब्रेकिंग-:  काम न आई चतुराई कंटेनर ट्रक में छुपा रखा  शराब जब्त : Add Your Title

सुपौल ब्यूरो 
सुपौल जिले के जदिया थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक बंद बॉडी कंटेनर ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद करने से पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने  कुल 323 कार्टून अंग्रेजी शराब जब्त की, जिसकी मात्रा 2907 लीटर बताई गई है। खुले बाजार में इसकी अनुमानित कीमत करीब 60 लाख रुपये आंकी जा रही है।

 सुपौल के पुलिस अधीक्षक शरथ आर एस ने स्वयं पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग की। उन्होंने बताया कि शराब की बड़ी खेप की गुप्त सूचना मिलने पर एसडीपीओ त्रिवेणीगंज विभाश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी।

टीम ने इलाके में वाहन चेकिंग शुरू की और जदिया-त्रिवेणीगंज एनएच 327 ई पर स्थित पूजा ढाबा के पास संदिग्ध हालत में खड़े एक कंटेनर को जांच के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर कंटेनर के तहखाने में शराब के कार्टून कुरकुरे के डिब्बों के बीच छिपाकर रखे गए थे।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान श्याम  सिंह शेखावत, निवासी विराटनगर, लूहकना खुर्द, जिला जयपुर (राजस्थान) और 
 मधेपुरा जिला के  कुमारखंड, निवासी मनीष कुमार के रूप में हुई है।  दोनों को हिरासत में लिया गया है।
एसपी ने बताया कि दोनों से पूछताछ जारी है। आरोपी मनीष कुमार पर पूर्व में भी राघोपुर थाना में शराब तस्करी का मामला दर्ज है और वह वर्ष 2022 में जेल भी जा चुका है।

Haryana: हरियाणा में 6 मार्केट कमेटियों के सचिवों को किया गया चार्जशीट, जानें वजह  Read More Haryana: हरियाणा में 6 मार्केट कमेटियों के सचिवों को किया गया चार्जशीट, जानें वजह

""""""""""""
क्या-क्या जब्त हुआ:

Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज की बसों का नया टाइम टेबल हुआ जारी, यहां करें चेक  Read More Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज की बसों का नया टाइम टेबल हुआ जारी, यहां करें चेक

कंटेनर ट्रक (नंबर: RJ 14 GP 9165)

Haryana: हरियाणा के इन जिलों में धारा 163 लागू, जानें वजह  Read More Haryana: हरियाणा के इन जिलों में धारा 163 लागू, जानें वजह

कुल 2907 लीटर शराब (323 कार्टून – 180ML, 375ML, 750ML की बोतलें)

तीन मोबाइल फोन


एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस मामले में बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन शामिल हैं।मोके पर 

एसडीपीओ त्रिवेणीगंज विभाश कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार, एसआई दशरथ चौहान, एसआई नीतू कुमारी समेत अन्य पुलिसकर्मी।
जिला पुलिस की इस कार्रवाई को शराब तस्करी के विरुद्ध बड़ी सफलता माना जा रहा है।यह इस साल की सबसे बड़ी जब्ती हैं।
जदिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel