#स्वतन्त्र प्रभात ब्रेकिंग-: काम न आई चतुराई कंटेनर ट्रक में छुपा रखा शराब जब्त : Add Your Title
जिले के जदिया में 60 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त, दो गिरफ्तार SP ने खुद संभाली कमान
सुपौल ब्यूरो
सुपौल जिले के जदिया थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक बंद बॉडी कंटेनर ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद करने से पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कुल 323 कार्टून अंग्रेजी शराब जब्त की, जिसकी मात्रा 2907 लीटर बताई गई है। खुले बाजार में इसकी अनुमानित कीमत करीब 60 लाख रुपये आंकी जा रही है।
टीम ने इलाके में वाहन चेकिंग शुरू की और जदिया-त्रिवेणीगंज एनएच 327 ई पर स्थित पूजा ढाबा के पास संदिग्ध हालत में खड़े एक कंटेनर को जांच के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर कंटेनर के तहखाने में शराब के कार्टून कुरकुरे के डिब्बों के बीच छिपाकर रखे गए थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान श्याम सिंह शेखावत, निवासी विराटनगर, लूहकना खुर्द, जिला जयपुर (राजस्थान) और
मधेपुरा जिला के कुमारखंड, निवासी मनीष कुमार के रूप में हुई है। दोनों को हिरासत में लिया गया है।
एसपी ने बताया कि दोनों से पूछताछ जारी है। आरोपी मनीष कुमार पर पूर्व में भी राघोपुर थाना में शराब तस्करी का मामला दर्ज है और वह वर्ष 2022 में जेल भी जा चुका है।
Read More New Expressway: हरियाणा और UP को आपस में जोड़ेगा ये एक्सप्रेसवे, 2300 करोड़ रुपये होंगे खर्च""""""""""""
क्या-क्या जब्त हुआ:
कंटेनर ट्रक (नंबर: RJ 14 GP 9165)
कुल 2907 लीटर शराब (323 कार्टून – 180ML, 375ML, 750ML की बोतलें)
तीन मोबाइल फोन
एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस मामले में बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन शामिल हैं।मोके पर
एसडीपीओ त्रिवेणीगंज विभाश कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार, एसआई दशरथ चौहान, एसआई नीतू कुमारी समेत अन्य पुलिसकर्मी।
जिला पुलिस की इस कार्रवाई को शराब तस्करी के विरुद्ध बड़ी सफलता माना जा रहा है।यह इस साल की सबसे बड़ी जब्ती हैं।
जदिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।

Comment List