ध्वजा स्थापना के साथ शुरू हुआ श्री श्री सुदर्शन महायज्ञ का आयोजन, 11 अक्टूबर से होगा शुभारंभ

श्री श्री सुदर्शन महायज्ञ में श्रध्दालुओं को उपस्थित होकर सफल बनाने का आग्रह

ध्वजा स्थापना के साथ शुरू हुआ श्री श्री सुदर्शन महायज्ञ का आयोजन, 11 अक्टूबर से होगा शुभारंभ

श्री श्री सुदर्शन महायज्ञ का आयोजन दुद्धी के रामलीला मैदान में होगा।

नितीश कुमार ( संवाददाता) 

दुद्धी/ सोनभद्र -

कस्बे में मां भारती जन सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्री श्री सुदर्शन महायज्ञ का ध्वजा स्थापना कार्यक्रम गुरुवार, 7 अगस्त को धूमधाम से संपन्न हुआ। इस आयोजन के साथ ही महायज्ञ की शुरुआत की गई, जो आगामी 11 अक्टूबर से शुरू होगा। सुबह 10 बजे, ध्वजा स्थापना की प्रक्रिया डिहवार बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुई। इसके बाद एक भव्य जुलूस निकाला गया जो रामनगर डिहवार बाबा हनुमान मंदिर से चलकर दुद्धी के प्रमुख मार्गों से होते हुए राधा कृष्णा व मां काली मंदिर पहुँचा।

IMG-20250807-WA0554

IAS Smita Sabharwal: बेहद खूबसूरत है ये महिला IAS अफसर, 23 साल की उम्र में क्रैक किया UPSC एग्जाम  Read More IAS Smita Sabharwal: बेहद खूबसूरत है ये महिला IAS अफसर, 23 साल की उम्र में क्रैक किया UPSC एग्जाम

यात्रा वापस डिहवार बाबा हनुमान मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई, जहाँ विधि-विधान के साथ ध्वजा की स्थापना की गई। ध्वजा स्थापना के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।इस अवसर पर मां भारती जन सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल कुमार हलवाई के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल कुमार हलवाई ने बताया कि श्री श्री सुदर्शन महायज्ञ का आयोजन कस्बे के रामलीला मैदान में किया जाएगा। यह महायज्ञ श्री श्री 1008 रामानुजाचार्य वैष्णव मणी स्वामी नारायणाचार्य श्री धाम पाद पीठम् सिद्धाश्रम (बिहार) के सानिध्य में संपन्न होगा।

Haryana Family ID: हरियाणा में हर साल फैमिली आईडी रिन्यू अनिवार्य, वरना नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ Read More Haryana Family ID: हरियाणा में हर साल फैमिली आईडी रिन्यू अनिवार्य, वरना नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

महायज्ञ का आयोजन 11 अक्टूबर 2025 से 16 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। महायज्ञ की पूर्णाहुति और महाभंडारे का आयोजन 17 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा। ट्रस्ट के आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से इस पावन उत्सव में बड़ी संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ कमाने और अपने जीवन को सफल बनाने का आग्रह किया है।

IFS Aishwarya Sheoran: मिस इंडिया फाइनलिस्ट से बनीं IFS अधिकारी, पढ़ें ऐश्वर्या श्योराण की सक्सेस स्टोरी Read More IFS Aishwarya Sheoran: मिस इंडिया फाइनलिस्ट से बनीं IFS अधिकारी, पढ़ें ऐश्वर्या श्योराण की सक्सेस स्टोरी

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel