कोन पुलिस ने 13 वर्षीय मासूम किशोर की मौत के मामले में 02 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार, भेजा न्यायालय
मासूम किशोर की मौत के मामले में कोन पुलिस ने किया 175/25 धारा 105 बीएनएस में किया मुकदमा दर्ज
कोन थाना क्षेत्र के भारत सर्जिकल हॉस्पिटल का मामला
अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
कोन थाना अंतर्गत बुधवार को भारत सर्जिकल हॉस्पिटल में एक हृदय विदारक घटना घटित हुई थी जिससे स्थानीय लोगों सहित परिजनों को झकझोर कर रख दिया। जिसके क्रम में स्थानीय थाना निवासी राजीव रंजन पाठक पुत्र स्व0 जंयत पाठक निवासी डोमा थाना कोन जनपद सोनभद्र ने दिनांक 06.08.25 को लिखित तहरीर दी कि उनका पुत्र वेदान्त की तबियत खराब होने पर भारत सर्जिकल हास्पिटल कोन में इलाज हेतु ले जाया गया था ।
जिसमें कार्य कर रहे डॉक्टर शफायत अली व सलामत अली द्वारा सूई लगाकर दवा इलाज करने पर वेदान्त उपरोक्त की तबियत बिगड़ गयी जिससे उसकी मृत्यु हो गयी । इस घटना को लेकर मृतक के परिजन व स्थानीय लोगों में काफी रोष व्याप्त हो गया । शान्ति व्यवस्था बनाये हेतु आवश्यक पुलिस बल मौके पर मौजूद रही । घटना के सम्बन्ध में मृतक के पिता के तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 175/25 धारा 105 बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी सीएचसी भेजा गया था।।
इस घटना के सम्बन्ध में भारत हास्पिटल सर्जिकल सेन्टर के रजिस्ट्रेशन व उसमें काम करने वाले डाक्टरों की डिग्री व मेडिकल सर्टिफिकेट की जानकारी के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी सोनभद्र को रिपोर्ट प्रेषित की गयी है। वर्तमान समय में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा भारत हॉस्पिटल एण्ड सर्जिकल सेन्टर को सीज किया गया ।
जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पाण्डेय के कुशल मार्गदर्शन/पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोन के कुशल नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 175/25 धारा 105 बीएनस से सम्बन्धित अभियुक्तगण 01. शफायत अली पुत्र मु0 यासीन, 02. सलामत अली पुत्र मु0 यासीन निवासीगण नौडिहा थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप से उ0नि0 शिवप्रकाश यादव चैकी प्रभारी चकरिया, हे0का0 शिवकुमार यादव चौकी चकरिया , हे0का0 विनय यादव थाना कोन शामिल रहे।

Comment List