रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष की बैठक संपन्न, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

रानी लक्ष्मीबाई महिला बाल सम्मान कोष के अन्तर्गत प्राप्त प्रकरणों का ससमय किया जाये निस्तारण-जिलाधिकारी

रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष की बैठक संपन्न, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

कलेक्ट्रेट सभागार में जिला संचालन समिति की बैठक संपन्न

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश -

जिलाधिकारी बी.एन. सिंह की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के अंतर्गत जिला संचालन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी ने योजना से संबंधित मामलों के त्वरित निस्तारण और योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए।

IMG-20250807-WA0613

क्विज प्रतियोगिता में ई टीम के बच्चों ने किया टॉप Read More क्विज प्रतियोगिता में ई टीम के बच्चों ने किया टॉप

जिलाधिकारी ने वन स्टॉप सेंटर के निर्माण कार्य को लेकर सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए और इसे 2 अक्टूबर 2025 तक पूरा कर लिया जाए। इसके साथ ही, उन्होंने दुद्धी और बभनी में वन स्टॉप सेंटर के निर्माण के लिए भूमि चिन्हीकरण का कार्य भी जल्द से जल्द पूरा करने को कहा।

बैनामाशुदा ज़मीन पर जबरिया निर्माण रोकने की मांग Read More बैनामाशुदा ज़मीन पर जबरिया निर्माण रोकने की मांग

जिलाधिकारी ने जोर देते हुए कहा कि रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत लाभार्थियों को मिलने वाली धनराशि का भुगतान बिना किसी देरी के उनके बैंक खातों में भेजा जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस योजना से संबंधित कोई भी फाइल लंबित नहीं रहनी चाहिए। यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बसुआपार में बिना परमिट के सागौन के पेड़ की हुई कटान Read More बसुआपार में बिना परमिट के सागौन के पेड़ की हुई कटान

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी पुनीत टंडन को निर्देश देते हुए कहा कि रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के तहत आने वाले सभी प्रकरणों का समय पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि निराश्रित महिला पेंशन और कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों के खातों में भी धनराशि का हस्तांतरण समय पर सुनिश्चित किया जाए।

इस बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, डिप्टी सीएमओ डॉ. सुमन कुमार, प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी इंद्रावती कुमारी, और अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel