बैतालपुर ब्लॉक में भ्रष्टाचार का बोलबाला, टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी और अधिकारियों की निष्क्रियता ने खोले शासन-प्रशासन के पोल
क्षेत्र पंचायत सदस्य ने लगाए गंभीर आरोप, बीडीओ की भूमिका संदिग्ध, डीएम से मजिस्ट्रेट जांच की मांग
देवरिया।
अजीत पांडेय का आरोप है कि 14 जुलाई 2025 को टेंडर की प्रक्रिया बिना कोरम प्रस्ताव के संचालित की गई, जो पूरी तरह नियमों के विरुद्ध है। आरोप यह भी है कि टेंडर फॉर्म केवल प्रमुख के करीबी लोगों को गुप्त रूप से उपलब्ध कराए गए, जिससे अन्य इच्छुक ठेकेदारों को बाहर कर दिया गया। यह पारदर्शिता और निष्पक्षता की मूल भावना के विपरीत है।
जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार सिंह द्वारा 31 जुलाई को बीडीओ बैतालपुर को जांच का निर्देश दिया गया, लेकिन स्वयं बीडीओ की भूमिका भी इस पूरे प्रकरण में संदिग्ध है। अजीत पांडेय ने स्पष्ट आरोप लगाया है कि बीडीओ ब्लॉक प्रमुख के ‘सचिव’ की भूमिका निभा रहे हैं, और भ्रष्टाचार में सहभागी हैं। ऐसे में उनसे निष्पक्ष जांच की उम्मीद करना बेमानी है।
शिकायत में यह भी दर्शाया गया है कि टेंडर क्रमांक 16 व 28, ग्राम पहाड़पुर में बिना स्वीकृति कार्यों का आरंभ, अवकाश के दिन बैठक, और प्रमुख के रिश्तेदार द्वारा फर्जी शपथ पत्र दाखिल करना जैसे कई गंभीर बिंदु जांच के घेरे में हैं।
Read More ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम विकास अधिकारी ने ऑनलाइन हाजिरी को लेकर किया जोरदार धरना प्रदर्शनअजीत पांडेय ने जिलाधिकारी से मांग की है कि इस मामले की जांच किसी स्वतंत्र मजिस्ट्रेट से कराई जाए ताकि सत्य सामने आ सके और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जा सके।

Comment List