सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय की छात्राओ ने स्थानीय थाने में थानाध्यक्ष व वहां उपस्थित पुलिस स्टाफ को रक्षा सूत्र बाँधे
विवेक शर्मा टूण्डला ब्यूरो
सरस्वतीशिशु मंदिर की छात्राएं स्थानीय थाने में प्रबंधक पवन कुमार अग्रवाल, सह प्रबंधक वृंदावन लाल गुप्ता, प्रधानाचार्य राममोहन श्रीवास्तव सर्वव्यवस्था प्रमुख नूतन कुलश्रेष्ठ बालिका शिक्षा प्रमुख मंजू सक्सेना, छात्र संसद प्रमुख आकांक्षा दीक्षित के नेतृत्व में रक्षाबंधन पर्व मनाने हेतु पहुंची सर्वप्रथम विद्यालय की छात्र संसद प्रधानमंत्री राधिका चौधरी ने थाना अध्यक्ष अंजीश कुमार सिंह के रक्षा सूत्र बांधा व तिलक लगाकर पुष्प वर्षा की व मुंह मीठा कराया
इसके उपरांत सभी छात्राओं ने वहां उपस्थित सभी उप निरीक्षक एवं हमारे सभी कांस्टेबल वीर जवानों को रक्षा सूत्र बांधा इस अवसर पर थाना अध्यक्ष अजींश कुमार सिंह ने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार सामाजिक समरसता एवं सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है जिसमें समाज के प्रत्येक वर्ग की रक्षा व सेवा का संकल्प लिया जाता है।
रक्षाबंखधन की कहानियों में, द्रौपदी और भगवान कृष्ण का गहरा रिश्ता है। जब सबके सामने द्रौपदी की साड़ी का अनादर हो रहा था, तो उसने भगवान कृष्ण से मदद माँगी। कृष्ण तुरंत उसकी मदद के लिए आगे आए और आभार प्रकट करने के लिए, द्रौपदी ने कृष्ण की कलाई पर राखी बाँधी और हमेशा उसकी रक्षा करने का वचन दिया।

सब इंस्पेक्टर जयचंद बाबू शर्मा ने कहा की सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं ने यहां आकर हम सभी को गौरवान्वित किया एवं अपनी बहनों की कमी को हम लोग महसूस ना करें ऐसा एहसास कराया ऐसे उत्सव को मनाने से हमारी समाज में एक दूसरे के प्रति सम्मान व स्नेहन का वातावरण उत्पन्न होता है।
सब इंस्पेक्टर निशा बंसल ने सभी बहनों को हेड कान्सटेबल जूली के साथ थाने का अवलोकन कराया जिसमें उन्होंने हेल्प डेस्क वह इन्वेस्टिगेशन कक्ष का बारीकी से अवलोकन कराया व उसकी महत्ता को समझाया साथ ही भोजन कक्ष व थाने की स्वच्छता को देखकर छात्र-छात्राएं अति उत्साहित दिखीं।
कार्यक्रम का समापन थानाध्यक्ष ने सभी बहनों को अपने कक्ष में बैठा कर मिष्ठान वितरण कराया व कहा की समाज में किसी को भी पुलिस से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है केवल भयभीत उनका होना है जो समाज में अनैतिक कार्य करते हैं उन्होंने सभी बहनों को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं दी।

Comment List