सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय की छात्राओ ने स्थानीय थाने में थानाध्यक्ष व वहां उपस्थित पुलिस स्टाफ को रक्षा सूत्र बाँधे

सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय की छात्राओ ने स्थानीय थाने में थानाध्यक्ष व वहां उपस्थित पुलिस स्टाफ को रक्षा सूत्र बाँधे

विवेक शर्मा टूण्डला ब्यूरो

टूण्डला-

सरस्वतीशिशु  मंदिर की छात्राएं स्थानीय थाने में प्रबंधक पवन कुमार अग्रवाल, सह प्रबंधक वृंदावन लाल गुप्ता, प्रधानाचार्य राममोहन श्रीवास्तव सर्वव्यवस्था प्रमुख नूतन कुलश्रेष्ठ बालिका शिक्षा प्रमुख मंजू सक्सेना, छात्र संसद प्रमुख  आकांक्षा दीक्षित के नेतृत्व में रक्षाबंधन पर्व मनाने हेतु पहुंची सर्वप्रथम विद्यालय की छात्र संसद प्रधानमंत्री राधिका चौधरी ने थाना अध्यक्ष अंजीश कुमार सिंह के रक्षा सूत्र बांधा व तिलक लगाकर पुष्प वर्षा की व मुंह मीठा कराया

इसके उपरांत सभी छात्राओं ने वहां उपस्थित सभी उप निरीक्षक एवं हमारे सभी कांस्टेबल वीर जवानों को रक्षा सूत्र बांधा इस अवसर पर थाना अध्यक्ष अजींश कुमार सिंह ने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार सामाजिक समरसता एवं सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है जिसमें समाज के प्रत्येक वर्ग की रक्षा व सेवा का संकल्प लिया जाता है।

पडरौना : शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणा श्रोत रहे पं रवींद्रनाथ मिश्र Read More पडरौना : शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणा श्रोत रहे पं रवींद्रनाथ मिश्र

रक्षाबंखधन की कहानियों में, द्रौपदी और भगवान कृष्ण का गहरा रिश्ता है। जब सबके सामने द्रौपदी की साड़ी का अनादर हो रहा था, तो उसने भगवान कृष्ण से मदद माँगी। कृष्ण तुरंत उसकी मदद के लिए आगे आए और आभार प्रकट करने के लिए, द्रौपदी ने कृष्ण की कलाई पर राखी बाँधी और हमेशा उसकी रक्षा करने का वचन दिया।

न्याय की चौखट पर विधवा माँ का रुदन सोनभद्र में गवाहों को पिता की तरह मार डालने की खुली धमकी प्रशासन की अनदेखी पर गंभीर सवाल Read More न्याय की चौखट पर विधवा माँ का रुदन सोनभद्र में गवाहों को पिता की तरह मार डालने की खुली धमकी प्रशासन की अनदेखी पर गंभीर सवाल

सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय की छात्राओ ने स्थानीय थाने में थानाध्यक्ष व वहां उपस्थित पुलिस स्टाफ को रक्षा सूत्र बाँधे

जिलाधिकारी ने राजकीय धान क्रय केन्द्र जंगीगंज एवं जंगीगंज प्रथम का किया औचक निरीक्षण Read More जिलाधिकारी ने राजकीय धान क्रय केन्द्र जंगीगंज एवं जंगीगंज प्रथम का किया औचक निरीक्षण

सब इंस्पेक्टर जयचंद बाबू शर्मा ने कहा की सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं ने यहां आकर हम सभी को गौरवान्वित  किया एवं अपनी बहनों की कमी को हम लोग महसूस ना करें ऐसा एहसास कराया ऐसे उत्सव को मनाने से हमारी समाज में एक दूसरे के प्रति सम्मान व स्नेहन का वातावरण उत्पन्न होता है।

सब इंस्पेक्टर निशा बंसल ने सभी बहनों को हेड कान्सटेबल जूली के साथ थाने का अवलोकन कराया जिसमें उन्होंने हेल्प डेस्क वह इन्वेस्टिगेशन कक्ष का बारीकी से अवलोकन कराया व उसकी महत्ता को समझाया साथ ही भोजन कक्ष व थाने की स्वच्छता को देखकर छात्र-छात्राएं अति उत्साहित दिखीं।

कार्यक्रम का समापन थानाध्यक्ष ने सभी बहनों को अपने कक्ष में बैठा कर मिष्ठान वितरण कराया व कहा की समाज  में किसी को भी पुलिस से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है केवल भयभीत उनका होना है जो समाज में अनैतिक कार्य करते हैं उन्होंने सभी बहनों को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं दी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel