160 परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाई पर रोक, ध्वस्त होंगे जर्जर भवन

160 परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाई पर रोक, ध्वस्त होंगे जर्जर भवन

बलरामपुर।
 
जिले की परिषदीय शिक्षा व्यवस्था इस समय एक बड़ी चुनौती से गुजर रही है। जिले के कुल 160 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाई पर अस्थायी रोक लगा दी गई है। इन विद्यालयों के भवन जर्जर स्थिति में हैं और बच्चों की सुरक्षा के मद्देजनजर इन्हें फिलहाल बंद कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कराए गए प्रारंभिक सर्वेक्षण में पाया गया कि इन 160 विद्यालयों के भवनों की स्थिति इतनी खराब है कि किसी भी समय हादसा हो सकता है। कहीं छत झुकी हुई है, तो कहीं दीवारों में गहरे दरारें हैं। बारिश के दिनों में इन इमारतों में पढ़ाई कराना जान जोखिम में डालने जैसा होगा। जिलाधिकारी के निर्देश पर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को इन भवनों का तकनीकी मूल्यांकन सौंपा गया है।
 
विभाग की टीम गांव-गांव जाकर इन स्कूलों के भवनों की जांच कर रही है। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की रिपोर्ट के आधार पर ही यह तय किया जाएगा कि कौन से भवन पूरी तरह से ध्वस्त किए जाएंगे। बीएसए शुभम शुक्ल ने बताया कि अब तक करीब 29 विद्यालयों का मूल्यांकन हो चुका है। इसी महीने मूल्यांकन का कार्य पूरा हो जाएगा। बीएसए ने बताया कि छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाई गई है। नजदीकी विद्यालयों में फिलहाल विद्यार्थियों को पढ़ाने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही कुछ विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षा-कक्षों में भी पढ़ाई कराई जा रही है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel