हर घर तिरंगा अभियान का प्रथम चरण सफलता की ओर अग्रसर

विद्यालय की दिवारों एवं बोर्डाे की गई तिरंगा सजावट छात्र/छात्राओं ने तिरंगा प्रदर्शनी, रंगोली, रॉखी में बढ़-चढ़कर की सहभागिता

हर घर तिरंगा अभियान का प्रथम चरण सफलता की ओर अग्रसर

भदोही

स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर 02 से 15 अगस्त हर घर तिरंगा अभियान के क्रम में 08 अगस्त को काकोरी टेªन एक्शन शताब्दी महोत्सव समापन समारोह कार्यक्रम जिलाधिकारी शैलेष कुमार के कुशल मार्गदर्शन एवं मुख्य विकास अधिकारी बाल गोबिन्द शुक्ल के निर्देशन में प्रथम चरण (02 से 08 अगस्त) का कार्यक्रम सफलता पूर्वक संचालित है। सीडीओ ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान का प्रथम चरण 02 से 08 अगस्त, द्वितीय चरण 09 से 12 व तृतीय चरण 13 से 15 अगस्त तक आयोजित किया जायेगा। प्रथम चरण के अन्तर्गत विद्यालय की दिवारों एवं बोर्डाे की तिरंगा सजावट, तिरंगा प्रदर्शनी, रंगोली, रॉखी, सैनिको व पुलिस कर्मियों को आभार पत्र, तिरंगा बुनाई व धांगे की गतिविधि का आयोजन किया जा रहा है।
जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विकास चौधरी के नेतृत्व में जनपद के बेसिक व इण्टर कालेज के दिवारों व बोर्डो की तिरंगा सजावट किया जा रहा है। जिसमें छात्र/छात्राओं द्वारा आकर्षित ढंग से तिरंगा झण्डा बनाया जा रहा है।

स्कूल कालेजों में तिरंगा राखी बनाने की कार्यशाला आयोजित हो रही है। जिसमें छात्राओं द्वारा तिरंगा थीम पर आकर्षक ढंग से राखी बनाया जा रहा है, जो जिला प्रशासन द्वारा पुलिस एवं सेना को भेजा जायेगा। तिरंगा प्रदर्शनी एवं तिरंगा रंगोली पर प्रतियोगिता आयोजित की गई है। जिसमें विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।

स्कूल कालेजों में एवं जनपद के प्रशासकीय सोशल साईटो पर तिरंगा आधारित क्विज का आयोजन किया गया है। जिसमें पूछे गये हर घर तिरंगा विषयक प्रश्नों का जनमानस द्वारा प्रतिभाग करते हुए उत्तर दिया जा रहा है। उपर्युक्त सभी कार्यक्रमों के आयोजन का उद्देश्य है कि प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीको के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है। राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास से परिचित कराना, राष्ट्र के प्रति दायित्वबोध का भाव उत्पन्न कराना है।

IPS Navjot Simi: 'ब्यूटी विद ब्रेन' की बेहतरीन मिसाल है ये IPS अफसर, दूसरे प्रयास में मिली सफलता  Read More IPS Navjot Simi: 'ब्यूटी विद ब्रेन' की बेहतरीन मिसाल है ये IPS अफसर, दूसरे प्रयास में मिली सफलता

08 अगस्त को काकोरी टेªन एक्शन शताब्दी महोत्सव समापन समारोह का जनपदीय आयोजन केएनपीजी कालेज सभागार में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजन किया जायेगा। जिसमें काकोरी लखनऊ में मा0 मुख्यमंत्री की उपस्थिति मे कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कर जनपदवासियों को काकोरी एक्शन प्लान के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला जायेगा। सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा देशभक्ति व राष्ट्रप्रेम की भावना पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। आयोजित संगोष्ठी में विद्धानों द्वारा काकोरी टेªन एक्शन की उपादेयता व प्रासंगिकता पर बल दिया जायेगा।

Success Story: 4 बार असफल होने के बाद भी पूजा रणावत ने नहीं मानी हार, पांचवें प्रयास में बनीं IRS अफसर  Read More Success Story: 4 बार असफल होने के बाद भी पूजा रणावत ने नहीं मानी हार, पांचवें प्रयास में बनीं IRS अफसर

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के द्वितीय चरण के अन्तर्गत तिरंगा महोत्सव, मेला, भव्य म्युजिकल कॉन्सर्ट, जनभागीदारी के साथ तिरंगा महोत्सव आयोजन, मुख्यअतिथिः मा0 राज्यपाल/मा0 मुख्यमंत्री/मा0 सांसद/मा0 विधायक, अतिविशिष्ट आयोजन में मेले में एसएचजीएस के स्टॉल, तिरंगा प्रदर्शनी, सेल्फी बूथ एवं सेल्फी अपलोड करना, तिरंगा रैलियां/यात्राएॅ, तिरंगा की बिक्री एवं वितरण का प्रबंधन आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। जिला सूचना कार्यालय भदोही द्वारा प्रसारित। 

Success Story: कौन है IAS अफसर Farah Hussain, हर तरफ हो रही चर्चा Read More Success Story: कौन है IAS अफसर Farah Hussain, हर तरफ हो रही चर्चा

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel