कम्प्यूटर साइंस के छात्र ने साइबर क्राइम थाना कानपुर में किया इंटर्नशिप

साइबर सुरक्षा की दिशा में कानपुर पुलिस का एक कदम

कम्प्यूटर साइंस के छात्र ने साइबर क्राइम थाना कानपुर में किया इंटर्नशिप

कानपुर । कानपुर नगर निवासी रोह्नीश श्रीवास्तव, जो वर्तमान में जी. एल. ए. यूनिवर्सिटी, मथुरा में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष के छात्र हैं, ने साइबर अपराधों में हो रही निरंतर वृद्धि को देखते हुए इस क्षेत्र में गहरी रुचि दिखाई। उन्होंने साइबर अपराध की प्रकृति और कार्यप्रणाली को समझने हेतु साइबर क्राइम थाना, कानपुर नगर से संपर्क किया। रोह्वीश ने अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध) अंजली विश्वकर्मा से मिलकर साइबर क्राइम के क्षेत्र में इंटर्नशिप करने की इच्छा जताई। पुलिस उपायुक्त के निर्देशन एवं अपर
पुलिस उपायुक्त (अपराध) के मार्गदर्शन में, रोह्नीश ने साइबर अपराध से संबंधित विभिन्न पहलुओं
का गंभीर अध्ययन करते हुए एक माह की इंटर्नशिप पूर्ण की।
 
 इंटर्नशिप के दौरान, रोह्नीश ने साइबर क्राइम से संबंधित अनेक केस स्टडी का विश्लेषण किया तथा कुछ महत्वपूर्ण प्रकरणों को सुलझाने में तकनीकी सहयोग प्रदान किया। उन्होंने साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल फॉरेंसिक जैसे अत्याधुनिक तकनीकों का प्रभावी उपयोग करते हुए विभाग को केस सुलझाने में सहायता दी। इंटर्नशिप पूर्ण होने पर रोह्नीश श्रीवास्तव को कानपुर पुलिस उपायुक्त अपराध/मुख्यालय द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
 
कानपुर पुलिस ऐसे युवा छात्रों की सराहना करती है जो समाज में बढ़ते साइबर अपराधों को समझते हुए उनके निवारण में तकनीकी सहायता प्रदान करते हैं। हम रोह्नीश के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और विश्वास रखते हैं कि वे साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देते
रहेंगे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel