सोनभद्र के मंगलेश्वर नाथ मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, मंत्री संजीव सिंह गौड़ ने किया भंडारे में शिरकत

मंगलेश्वर धाम मनमोहक प्राकृतिक सुंदरता के लिए भी प्रसिद्ध है।

सोनभद्र के मंगलेश्वर नाथ मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, मंत्री संजीव सिंह गौड़ ने किया भंडारे में शिरकत

राज्य मंत्री संजीव सिंह गौंड. सहित भाजपा नेताओं ने बांटा प्रसाद

IMG-20250805-WA0580अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश -

सावन महीने के आखिरी सोमवार को सोनभद्र में स्थित बाबा मंगलेश्वर नाथ मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें राज्यमंत्री समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग संजीव सिंह गौड़ और भाजपा के वरिष्ठ नेता उमेश सिंह पटेल ने भी हिस्सा लिया। दोनों नेताओं ने प्रसाद ग्रहण करने के बाद श्रद्धालुओं को अपने हाथों से प्रसाद बांटा।

IMG-20250805-WA0579

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत Read More सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत

सोनभद्र की सबसे ऊंची पहाड़ी पर बसे मंगलेश्वर धाम को ओम के नाम से भी जाना जाता है। यह स्थान अपनी मनमोहक प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। सावन के इस पवित्र महीने में यहां दूर-दराज से आए भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालुओं का मानना है कि यहां आने से उनकी हर मनोकामना पूरी होती है। दिन भर मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन का माहौल रहा और भक्तों ने श्रद्धापूर्वक भगवान शिव का जलाभिषेक किया।

शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला Read More शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला

शाम को हुए भंडारे में हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मंत्री संजीव सिंह गौड़ ने सभी को सावन के अंतिम सोमवार की शुभकामनाएं देते हुए कहा,बाबा मंगलेश्वर नाथ का आशीर्वाद सोनभद्र और पूरे प्रदेश पर हमेशा बना रहे।स्थानीय नेता उमेश सिंह पटेल ने भी सभी श्रद्धालुओं को बधाई दी और मंगलेश्वर धाम के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस स्थान की प्राकृतिक छटा और धार्मिक महत्व दोनों ही बेमिसाल हैं और यह सोनभद्र के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक और पर्यटन स्थल है।

सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार Read More सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel