ओबरा के समाजसेवी अरविंद सिंह ने साथियों संग किए श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन
बाबा के ज्योतिर्मय स्वरूप, भक्ति से भरे वातावरण और उनके आशीर्वाद की अनुभूति ने आत्मा को नई ऊर्जा और शांति प्रदान किया।
जय बाबा विश्वनाथ के लगे जयकारे
अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
ओबरा के समाजसेवी अरविंद सिंह ने सावन के अंतिम सोमवार को अपने साथियों और बेटे के साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने इस अवसर को एक अविस्मरणीय और अद्भुत अनुभव बताया।
अरविंद सिंह ने कहा कि सुबह के समय गूंजते मंत्रों, घंटियों और शंख की ध्वनि के बीच बाबा के दिव्य दर्शन कर उनका मन पूरी तरह से श्रद्धा से भर गया। उन्होंने कहा, बाबा के ज्योतिर्मय स्वरूप, भक्ति से भरे वातावरण और उनके आशीर्वाद की अनुभूति ने मेरी आत्मा को एक नई ऊर्जा और शांति प्रदान की।
सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का मंत्र
बाबा के चरणों में शीश झुकाकर उन्होंने मन ही मन सभी के कल्याण के लिए प्रार्थना की। उन्होंने हर हर महादेव और जय बाबा विश्वनाथ का जयकारा लगाकर अपनी खुशी व्यक्त की। अरविंद सिंह ने कहा कि यह धार्मिक यात्रा उनके और उनके साथियों के लिए एक बेहद खास अनुभव रही।जाते-जाते उन्होंने कहा कि उन्हें सभी के सुख-दुख में उनके साथ मिलकर श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ और उन्होंने सभी से सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का मंत्र दोहराया।
यह मंत्र समाज के हर वर्ग के लोगों के कल्याण और विकास के लिए एक साथ मिलकर काम करने की भावना को दर्शाता है। उन्होंने यह भी कहा कि निस्वार्थ सेवा और सहानुभूति एक अच्छे समाजसेवी के महत्वपूर्ण गुण हैं।

Comment List