रेणुकूट के राधा-कृष्ण मंदिर में अखंड हरि कीर्तन में शामिल हुईं पूर्व चेयरमैन निशा बबलू सिंह
सुख दुःख की दोस्त बनना चाहती हैं पूर्व चेयर मैन निशा सिंह
सबका साथ सबका विकास का मंत्र दोहराई, उन्होंने आशीर्वाद लेकर हर हर महादेव के जयकारे लगाए
अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट)
रेणुकूट की पूर्व चेयरमैन निशा बबलू सिंह ने श्री राधा-कृष्ण मंदिर में आयोजित अखंड हरि कीर्तन में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने राधा-कृष्ण युगल सरकार और श्री रेणुकेश्वर महादेव के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया।

मंदिर में पहुंचकर निशा सिंह ने कहा कि हरि कीर्तन और इस पवित्र स्थान पर आकर उन्हें ऐसा लगा जैसे वह सीधे गोकुल में आ गई हों। उन्होंने मंदिर की परंपराओं का पालन करते हुए सभी पुजारियों से आशीर्वाद लिया और वहां मौजूद जनता का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उन्हें लोगों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिला है, जिसके लिए वह सभी की आभारी हैं।
पति के सपने को पूरा करने का संकल्प
इस अवसर पर निशा सिंह ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से समाज में सकारात्मकता और भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि वह हमेशा ऐसे धार्मिक और सामाजिक कार्यों में सहयोग करती रहेंगी।
उन्होंने भावुक होते हुए कहा, मैं सभी के सुख और दुख की दोस्त बनना चाहती हूँ और रेणुकूट को एक आदर्श नगर पंचायत बनाना चाहती हूँ। उन्होंने अपने पति के समाज सेवा के सपने को पूरा करने का संकल्प लेते हुए कहा कि उनके पति चाहते थे कि क्षेत्र की जनता कभी दुखी और परेशान न रहे।
अंतिम सांस तक जारी रहेगी समाज सेवा
निशा बबलू सिंह ने कहा कि वह अपनी अंतिम सांस तक लोगों के बीच जाकर उनके दुख-दर्द दूर करने का अपना सिलसिला जारी रखेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि उनके बाद यह दायित्व उनका पूरी परिवार जिम्मेदारी के साथ निभाएगा, प्रभु से यही आशीर्वाद लेते हुए, जनता से मिलते-जुलते और पुजारियों से आशीर्वाद लेकर उन्होंने हर हर महादेव का जयकारा लगाया और सबका साथ, सबका विकास' का मंत्र दोहराया।

Comment List