नालसा बीर परिवार सहायता योजना 2025 के अन्तर्गत् भूतपूर्व सैनिकों के परिवार को कानूनी सहायता के सम्बन्ध में की गयी
जिला स्तर पर रक्षाकर्मियों, भूतपूर्व सैनिकों व उनके परिजनों को किया जागरूक-अपर जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्
सोनभद्र में जागरूकता अभियान
अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शैलेन्द्र यादव ने अवगत कराया है कि माननीय कार्यकारिणी अध्यक्ष, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली न्यायमूर्ति श्रीसूर्यकांत द्वारा सम्पूर्ण देश में राज्य व जिला स्तर पर रक्षाकर्मियों, भूतपूर्व सैनिकों व उनके परिजनों हेतु एक नई योजना नालमा बीर परिवार महायता योजना 2025 की शुरुआत दिनांक 26.07.2025 की की गयी है।

जिसके अनुपालन में 30 ५० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं मा० जनपद न्यायाधीशध्अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र रामसुजीन सिंह के निर्देशानुसार अपर जिला जजध्सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र शैलेन्द्र यादव द्वारा दिनांक 26.07.2025 को लीगन एड क्लीनिक की स्थापना की गयी थी।
उन्होंने बताया कि 05 अगस्त 2025 को अपर जनपद न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र द्वारा जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास सोनभद्र स्थित कार्यालय विकास भवन में लीगल एड कनीनिक में प्रतिभाग कर भूतपूर्व सैनिकों से मिलकर उनको इस स्कीम के बारे में विस्तार में अवगत कराते हुए उनकी कठिनाइयों को सुनकर विधिक रुप में जागरुक किया गया तथा अपने संबोधन में कहा कि जिला मैतिक कार्यालय में विधिक सहायता क्लीनिक का उद्देश्य यह है कि पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को कानूनी सलाह और सहायता प्रदान की जायेगी जिसमें पारिवारिक झगड़ें और वित्तीय लेन-देन जैसे मामले शामिल हैं। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी व जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग के कर्मचारीगण, 20 भूतपूर्व सैनिक एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र के कर्मचारीगण एवं पराविधिक स्वयं सेवक/अधिकार मित्र उपस्थित रहे।

Comment List