ओबरा पुलिस ने 25,000 के इनामी बदमाश सहित तीन शातिर अपराधियों को दबोचा
ओबरा पुलिस को मिली सफलता, अपराधियों में मचा हड़कंप
ओबरा थाना क्षेत्र का मामला
अजित सिंह / विकास अग्रहरि ( ब्यूरो रिपोर्ट)
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर ओबरा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने 25,000 रुपये के इनामी बदमाश दयाशंकर बैगा समेत कुल तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल और 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। यह गिरफ्तारी 5 अगस्त, 2025 को मुखबिर की सूचना पर रेणु नदी पुल के पास की गई।
प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने दीपनारायण बैगा उर्फ दीपू, दयाशंकर बैगा उर्फ दयाराम और कन्हई उर्फ कन्हैया को उस समय पकड़ा जब वे वहां मौजूद थे। तलाशी के दौरान उनके पास से एक हीरो सुपर स्पलेंडर मोटरसाइकिल (संख्या UP64AH 7120) मिली जो चोरी की थी। इसके अलावा, अभियुक्त दीपनारायण बैगा के कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा भी बरामद हुआ, जिसके संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक, दयाशंकर बैगा, जनपद के कई थानों में वांछित था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मा. न्यायालय में पेश किया।

Comment List