हर घर तिरंगा कार्यक्रम का तीन चरणों में हो रहा है आयोजन– जिलाधिकारी

हर घर तिरंगा कार्यक्रम का तीन चरणों में हो रहा है आयोजन– जिलाधिकारी

अंबेडकर नगर।

 

जिलाधिकारी श्री अनुपम शुक्ला ने बताया कि इस वर्ष "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम को भव्य रूप से तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों का समय से निर्वहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

प्रथम चरण 08 अगस्त 2025 तक चलेगा।

Aadhaar Card: आधार कार्ड से जुड़े नियम में हुआ बड़ा बदलाव, जान लें ये जरूरी खबर  Read More Aadhaar Card: आधार कार्ड से जुड़े नियम में हुआ बड़ा बदलाव, जान लें ये जरूरी खबर

      इस चरण में स्कूलों की दीवारों और बोर्डों को तिरंगा प्रेरित कला से सजाने, स्कूलों, कॉलेजों तथा सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता, तिरंगा प्रदर्शनी, तिरंगा स्वरूप राखी बनाने की कार्यशालाएं सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

Winter Animal Care: सर्दियों में गाय-भैंस को खिलाएं ये चीज, बाल्टी भर-भर के देगी दूध Read More Winter Animal Care: सर्दियों में गाय-भैंस को खिलाएं ये चीज, बाल्टी भर-भर के देगी दूध

द्वितीय चरण (09 से 12 अगस्त 2025):

Kal Ka Mausam: देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान  Read More Kal Ka Mausam: देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान


      इस चरण में "तिरंगा महोत्सव" के अंतर्गत वृहद तिरंगा मेला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जन सहभागिता के साथ कार्यक्रम होंगे। नागरिक 'हर घर तिरंगा' पोर्टल पर तिरंगे के साथ सेल्फी अपलोड करेंगे। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूली बच्चों, युवाओं और आमजन की भागीदारी के साथ तिरंगा रैलियां व यात्राएं निकाली जाएंगी और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।
     

तृतीय चरण (13 से 15 अगस्त 2025):


    इस चरण में सभी शासकीय भवनों, शैक्षणिक संस्थानों, कार्यालयों, होटलों, पुलों आदि पर ध्वजारोहण एवं  तिरंगे रंग में प्रकाश व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने  कहा कि वेबसाइट www.harghartiranga.com पर तिरंगे के साथ सेल्फी अपलोड करने हेतु नागरिकों को प्रोत्साहित किया जाए। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे अपने-अपने घरों पर तिरंगा अवश्य फहराएं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी सरकारी एवं निजी कार्यालयों, पंचायत भवनों, समितियों, तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में तिरंगा फहराया जाए।
     इसी के साथ ही उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से समयबद्ध ढंग से कार्यक्रमों को क्रियान्वित करने हेतु निर्देशित किया है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel