राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ट्रस्ट ने जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया श्रावण मास
कार्य क्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य, स्वभिमान और आत्मनिर्भरता के संदेश को बढ़ावा देना।
ओबरा में जड़ी बूटी दिवस का भब्य आयोजन
अजित सिंह / विकास अग्रहरि ( ब्यूरो रिपोर्ट)
श्रावण मास की पवित्रता और आयुर्वेदिक परंपरा का सम्मान करते हुए, राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ट्रस्ट की योग सेना ने जड़ी-बूटी दिवस का भव्य आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य, स्वाभिमान और आत्मनिर्भरता के संदेश को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद पटेल दयालु ने की। इस अवसर पर उन्हें 4300 महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें स्वावलंबी जीवन जीने का हुनर सिखाने के लिए सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथियों ने उन्हें गमछा पहनाकर उनके योगदान की सराहना की, जिससे हजारों परिवारों को सशक्तिकरण का मार्ग मिला है।अपने संबोधन में आनंद पटेल दयालु ने कहा, श्रावण मास हमें प्रकृति और आध्यात्मिक चेतना से जोड़ता है। जड़ी-बूटियाँ इस धरती का अमृत हैं। जब हम इनका सम्मान करते हैं, तब हम जीवन को सम्मान देते हैं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय योग संरक्षक धनराज सिंह और राष्ट्रीय योग गुरु झल्लन शर्मा उपस्थित रहे। धनराज सिंह ने वैदिक विधि से हवन और पूजन संपन्न कराया, और बताया कि जड़ी-बूटियाँ न केवल शरीर को शुद्ध करती हैं, बल्कि आत्मा को भी सशक्त बनाती हैं। झल्लन शर्मा ने भारतीय चिकित्सा पद्धति पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा,भारत में प्राचीन काल से जड़ी-बूटियों के सहारे लाखों जीवन सुरक्षित हुए हैं।
यह परंपरा केवल उपचार नहीं, बल्कि आत्मविश्वास है। कार्यक्रम के दौरान, राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद पटेल दयालु ने राष्ट्रीय योग गुरु झल्लन शर्मा, राष्ट्रीय सलाहकार लाल बहादुर यादव, प्रदेश योग शिक्षक राजन शर्मा और प्रदेश योग शिक्षिका कुमारी प्रिया को राष्ट्रीय नवनिर्माण योग सेना का बिल्ला लगाकर सम्मानित किया। इसके अलावा, उन सभी कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया, जिन्हें 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सम्मान नहीं मिल पाया था।
आनंद पटेल दयालु ने मंच से माफी मांगते हुए उन्हें गमछा पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले पदाधिकारियों में हरिशंकर शर्मा, कुमारी प्रिया वर्मा, रामबाबू सोनकर, अनिल पटेल, पुतुल सोनकर और बिहारी लाल केसरी शामिल थे। इस अवसर पर राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना के जिलाध्यक्ष संतोष कनौजिया, प्रदेश योग शिक्षिका कुमारी प्रिया, संगठन के सभी कार्यकर्ता और क्षेत्र के सैकड़ों नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश योग शिक्षक राजन शर्मा ने किया। यह आयोजन श्रावण मास की पवित्रता को योग, आयुर्वेद और सेवा भावना के साथ जोड़ने का एक अनूठा उदाहरण बन गया।

Comment List