जिले में लगातार तीसरे दिन ब्रह्माकुमारी बहनों ने बाँधा रक्षासूत्र
अपनी आत्मा को नकारात्मक और मनोविकारों व मादक द्रव्यों के सेवन से रक्षा करना आवश्यक है- बी के सुमन दीदी
ईश्वरीय ज्ञान और राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास करके अपने दायित्व का निर्वहन करने पर जोर
अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय आध्यात्मिक संस्था की ओर से लगातार तीसरे दिन सोमवार को स्वास्थ्य सेवा से भविष्य में जुड़ने वाले एएनएम, जीएनएम, बीएस-सी नर्सिंग, डी फार्मा तथा इमरजेंसी एण्ड ट्रामा केयर डिप्लोमा के 320 विद्यार्थियों को रक्षाबंधन के आध्यात्मिक रहस्य पर प्रकाश डालते हुए ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा रक्षासूत्र बाँधा गया।

साईं हॉस्पिटल एण्ड कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के सभागार में आयोजित रक्षाबंधन के कार्यक्रम में समस्त टीचिंग स्टाफ और विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र की मुख्य संचालिका बीके सुमन दीदी ने कहा कि आपको स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बहुत बड़ी जिम्मेदारी निभाना है। इसके लिए आप सभी को अपनी आत्मा को नकारात्मकता और मनोविकारों से तथा शरीर को मादक द्रव्यों के सेवन से रक्षा करना आवश्यक है। तभी आप तन और मन से स्वस्थ होकर अपने जिम्मेवारियों का कुशलता पूर्वक निर्वहन कर सकते हैं।
वर्तमान समय में स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों में स्वयं के स्वास्थ्य की देखभाल करना बहुत बड़ी चुनौती है। आप ईश्वरीय ज्ञान और राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास करके अपने दायित्वों का सहजता पूर्वक निर्वहन कर सकते हैं। राजयोग मेडिटेशन के अभ्यास से हमारी आंतरिक चेतना और मानसिक शक्तियां जागृत होती हैं ।
इस अवसर पर साईं कॉलेज आफ नर्सिंग के प्रिंसिपल ब्लेजी जार्ज, प्रबंधक मनोज कुमार तथा शिक्षक गण दिव्यांशी बोस, रागिनी श्रीवास्तव, मायाशाह, रुखसाना परवीन, वसुंधरा मिश्रा,आकांक्षा मौर्य, विनय पाण्डेय, आशुतोष मिश्रा इत्यादि उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में बीके प्रतिभा बहन, बीके सीता बहन, बीके सरोज बहन, बीके कविता बहन ने सक्रिय सहयोग दिया। साईं हॉस्पिटल एंड कॉलेज आफ नर्सिंग के डायरेक्टर डॉक्टर अनुपमा सिंह ने रक्षाबंधन कार्यक्रम के लिए ब्रह्मकुमारी बहनों का आभार व्यक्त किया।

Comment List