बेटे की आशिकी में गई पिता की जान हत्या की रिपोर्ट दर्ज पांच नाम जद 

2 वर्ष पूर्व गांव के ही दबंग की बेटी से किया था प्रेम विवाह जाना पड़ा था जेल अभी न्यायालय में है विचाराधीन मामला विवाद था ठाकुर बनाम नाई

बेटे की आशिकी में गई पिता की जान हत्या की रिपोर्ट दर्ज पांच नाम जद 

बाजार से सब्जी लेकर लौट रहे चरन सिंह की हत्या से गांव में तनाव  मृतक की पत्नी ने पांच आरोपियों पर लगाया अपने पति का हत्या का आरोप पुलिस को दी तहरीर 

स्वतंत्र प्रभात
बरेली
 
क्योलडिया! थाना क्षेत्र के गांव माधोपुर के चरनसिंह पुत्र रामविलास के लड़के संजय ने 12 अक्टूबर 2022 को गांव के ही राजवीर सिंह की पुत्री ममता को वहला फुसला कर ले गया और उससे न्यायालय में शादी कर ली थी इसको लेकर जो मामला न्यायालय में विचाराधीन है इसी क्रम में 15 म ई 24को न्यायालय को गये संजय एवं उसके पिता  चरण सिंह पर लड़की पक्ष में शहर में फायरिंग कर दी थी ।
 
जिसकी पीड़ित ने बारादरी कोतवाली में नाम जब तहरीर दी परंतु पलिस  ने रिपोर्ट नहीं लिखी थी उसी रंजिश के चलते क्योलडिया बाजार से सब्जी लेकर अपने घर वापस जा रहे चरण सिंह पुत्र रामविलास को गांव के पास हमला कर दिया गया था पुरानी रंजिश के चलते माधोपुर गांव से पहले ही विनोद कुमार के मकान के पास पहले से ही घात लगाए बैठे सौरभ सिंह विमल सिंह शिवम  रामवीर बा राजवीर ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ मारपीट करने लगे ।
 
साथ ही और उनके ऊपर गाड़ी चडा दी उनके चीखने चिल्लाने पर उनका बेटा साथ ही भाई लखपत सिंह बचाने पहुंचे इनको भी आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी इस पर परिवार वाले चरन सिंह को लेकर नवाबगंज अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।
 
चरन सिंह की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने सब का पंचनामा भरकर सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक के पुत्र  साथ अब से  तीन वर्ष पूर्व गांव के ही राजवीर सिंह की पुत्री चली गयी थी इसी को लेकर आरोपी मृतक चरन सिंह  से‌ रंजिश रखते थे और इसी रंजिश के चलते  चरन सिंह की हत्या की गई है l
 
मृतक की पत्नी हीरा काली ने पुलिस को पांचो आरोपियों के खिलाफ अपने  पति की हत्या  तहरीर  दी पुलिस ने तहरीर के अनुसार सौरभ सिह पुत्ररजवीर सिंह विमल सिंह पुत्ररजवीर सिंह देकर  शिवम पुत्र सुनील रामवीरसिंह पुत्र फकरे सिंहकी राजवीर सिंह पुत्र उदल सिंह  केविरुद्ध पुलिस धारा 151/2 .115/2.126/2.351/2.103/1के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है ।
 
यह रिपोर्ट मृतक की पत्नी हीरा कली ने दर्ज कराई है चरन सिंह की मौत पर गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिस बलतैनात किया गया है प्रभारी निरीक्षक राजबली सिंह ने बताया की  रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है घटना की विधिवत जांच की जायेगी दोषियों पर कार्रवाई होगी ।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel