झोपड़ी पुनर्वसन विकासक की मनमानी को लेकर मकबूल कंपाउंड की जनता में आक्रोश
स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि मकबूल कंपाउंड की ७० प्रतिशत के करीब जमीन मालिक की जगह रहते हुए अभी तक किसी विकासक ने जगह लेने का प्रयास नहीं किया
On
रिपोर्ट राम कृष्ण मिश्रामुंबई
मलाड मकबूल कंपाउंड पठानवाडी मलाड (पूर्व) दिंडोशी देवी विजय लक्ष्मी सहकारी गृहनिर्माण संस्था (नियोजित) व शिव सृष्टि दिंडोशी सहकारी गृहनिर्माण संस्था (नियोजित) के रहिवासी एवं कार्यकर्ताओ ने जनसभा किया सभा में उपस्थित प्रकाश मनुभाई वकानी,सुशील कुमार पाठक, नंदकुमार लखन, मनु भाई वकानी, प्रभु मोहिते, कैलाश सिंह, परवेज खान, डाबरी अनीता गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे उन्होंने अपने परिसर में चल रहे झोपड़पट्टी पुनर्वसन सर्वेक्षण कार्यो के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि परिसर में चल रहे झोपड़पट्टी पुनर्वसन योजना में कार्य संस्था अपनी विकास कर रही है कुछ झोपड़ी धारकों को बहला फुसलाकर धमकाकर एग्रीमेंट कराया जा रहा है और करारनामा की कॉपी की प्रति झोपड़ीधारकों को नहीं दी जा रही है l
क्योंकि विकासक और उनके स्वयं शंभू कार्यकर्ता जनता का विकास नहीं अपना विकास सोच रहे हैं । बीते 25 वर्षों से सिर्फ और सिर्फ कई विकासक को लाकर हर बार जनता को गुमराह करते रहे और अपना विकास करते रहे । जब भी कोई झोपड़ीधारक विकास की बात करता हैं तो विकासक और उनके स्वयं शंभू कार्यकर्ता कुछ ना कुछ बहाना करके लोगों को गुमराह करते रहे हैं । जब एक विकासक से पेट भर जाता हैं तो दूसरे विकासक को लाकर जनता को ऐसे बताते हैं कि अब आपका विकास ये करेंगे लेकिन सच्चाई अब जनता जान चुकी हैं।
स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि मकबूल कंपाउंड की ७० प्रतिशत के करीब जमीन मालिक की जगह रहते हुए अभी तक किसी विकासक ने जगह लेने का प्रयास नहीं किया क्योंकि उनके स्वयं शंभू कार्यकर्ता विकासक को गुमराह करते थे और अपना विकास करते थे उनका विकास से कुछ लेना-देना नहीं था इसके लिए उन्होंने कभी भी विकासक को सही मार्गदर्शन नहीं दिया गुमराह करके सिर्फ और सिर्फ अपना विकास किया । एक विकासक थक जाता था तो वह दूसरा विकासक लेकर आते हैं l
अगर जमीन मालिक की जमीन है तो उसे जमीन को खरीदने के बाद ही उसे जमीन का विकास किया जा सकता है इसके लिए मेसर्स उनवल रियल्टर मालाड LLP ने सही तरीके से जो जमीन के मालिक है उनसे जमीन खरीदने का प्रयास किया है और हमारे परिसर का भी विकास मेसर्स उनवल रियल्टर मालाड LLP ही करेगी और हम सभी मकबूल कंपाउंड के रहिवासी मेसर्स उनवल रियल्टर मालाड LLP के साथ है वही विकास कर सकते हैं। जानकार बनिए सतर्क रहिए और स्वयं शंभू कार्यकर्ताओं से बचकर रहिए और अपने परिसर का विकास करिए ऐसा वहां के लोगों का कहना है ।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
08 Dec 2025
08 Dec 2025
07 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
08 Dec 2025 22:15:34
Gold Silver Price: सोमवार को सोने और चांदी के दामों में महत्वपूर्ण बदलाव दर्ज किया गया। लगातार उतार-चढ़ाव के बाद...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List