45वीं एसएसबी बटालियन से जुड़ी समस्याओं पर जिलाधिकारी ने की समीक्षात्मक बैठक

सीमा क्षेत्र में बीओपी के लिए भूमि चिन्हांकन व पेयजल आपूर्ति पर विशेष जोर

45वीं एसएसबी बटालियन से जुड़ी समस्याओं पर जिलाधिकारी ने की समीक्षात्मक बैठक

सुपौल, बिहार।
जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में लहटन चौधरी सभागार, सुपौल में 45वीं एसएसबी बटालियन से संबंधित विभिन्न समस्याओं एवं भू-अर्जन को लेकर महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक सुपौल, कार्यवाहक कमांडेंट 45वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, वीरपुर सतीश रंजन, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी, सुपौल को निर्देश दिया कि सभी बीओपी (बॉर्डर आउट पोस्ट) पर पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की जाँच कर उसे 15 दिनों के भीतर चालू कराया जाए। साथ ही जहाँ पेयजल की आपूर्ति अब तक स्थापित नहीं की गई है, वहाँ अविलंब आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

संबंधित अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सीमा क्षेत्र में 45वीं वाहिनी एसएसबी, वीरपुर के 16 बीओपी के लिए अर्जित भूमि से सटी अतिरिक्त भूमि की पहचान कर प्रस्ताव शीघ्र जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को सौंपें। इसके आधार पर जिलाधिकारी ने भू-अर्जन पदाधिकारी को भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया विधिवत प्रारंभ करने का निर्देश भी दिया।

बैठक में एसएसबी की सुविधा, सीमावर्ती सुरक्षा एवं बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर विशेष चर्चा हुई।

Haryana: हरियाणा में 3 प्रोफेसरों को किया गया सस्पेंड, जानें पूरा मामला  Read More Haryana: हरियाणा में 3 प्रोफेसरों को किया गया सस्पेंड, जानें पूरा मामला

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel