45वीं एसएसबी बटालियन से जुड़ी समस्याओं पर जिलाधिकारी ने की समीक्षात्मक बैठक
सीमा क्षेत्र में बीओपी के लिए भूमि चिन्हांकन व पेयजल आपूर्ति पर विशेष जोर
सुपौल, बिहार।
जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में लहटन चौधरी सभागार, सुपौल में 45वीं एसएसबी बटालियन से संबंधित विभिन्न समस्याओं एवं भू-अर्जन को लेकर महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक सुपौल, कार्यवाहक कमांडेंट 45वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, वीरपुर सतीश रंजन, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
संबंधित अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सीमा क्षेत्र में 45वीं वाहिनी एसएसबी, वीरपुर के 16 बीओपी के लिए अर्जित भूमि से सटी अतिरिक्त भूमि की पहचान कर प्रस्ताव शीघ्र जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को सौंपें। इसके आधार पर जिलाधिकारी ने भू-अर्जन पदाधिकारी को भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया विधिवत प्रारंभ करने का निर्देश भी दिया।
बैठक में एसएसबी की सुविधा, सीमावर्ती सुरक्षा एवं बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर विशेष चर्चा हुई।

Comment List