सोनभद्र में जहरीले जंतु के काटने से 7 वर्षीय मासूम की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

ग्रामीण क्षेत्रों में जहरीले जंतुओ के काटने से बचाव के प्रति जागरूकता अभियान चलाने पर जोर

सोनभद्र में जहरीले जंतु के काटने से 7 वर्षीय मासूम की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पीपरखाड़ के टोला घोड़बचवा का मामला

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

कोन थाना क्षेत्र के पीपरखाड़ गांव में शुक्रवार की शाम एक दु:खद घटना में जहरीले जंतु के काटने से 7 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। इस घटना से परिवार में मातम पसरा हुआ है और पूरे गांव में शोक की लहर है। मिली जानकारी के अनुसार, रविंद्र चेरो (7), जो कक्षा 5 का छात्र था। शुक्रवार शाम करीब 5 बजे गांव के टोला घोड़बचवा में बच्चों के साथ सड़क पर खेल रहा था। खेलते समय उसे किसी जहरीले जंतु ने काट लिया।IMG_20250802_191621

आनन-फानन में परिवार वाले उसे एक निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दुद्धी ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय, लोढ़ी रेफर कर दिया था। हालांकि दुद्धी अस्पताल से वापस लौटते समय बच्चे की स्थिति में थोड़ा सुधार देखकर परिजन उसे घर ले आए। लेकिन शनिवार को दुर्भाग्यवश उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी मृत्यु हो गई।

सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक के हाथ बांध कर मारपीट की, Read More सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक के हाथ बांध कर मारपीट की,

IMG_20250802_191746

Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज की बसों का नया टाइम टेबल हुआ जारी, यहां करें चेक  Read More Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज की बसों का नया टाइम टेबल हुआ जारी, यहां करें चेक

बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक रोहित अपने पीछे एक भाई और एक बहन को छोड़ गया है। उसके माता-पिता मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। इस घटना की पुष्टि गांव के  ग्राम प्रधान संजय पासवान ने की है। उन्होंने बताया कि इस तरह की घटनाओं से क्षेत्र में लोग सदमे में हैं।

कानपुर सागर हाइवे पर ट्रकों की भिड़ंत Read More कानपुर सागर हाइवे पर ट्रकों की भिड़ंत

ग्राम प्रधान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जहरीले जंतुओं के काटने से बचाव के प्रति जागरूकता की कमी है, जिसे दूर करने के लिए अभियान चलाने की आवश्यकता है। प्रधान ने संबंधित लेखपाल को घटना की जानकारी दे दी है और स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है वहीं बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel