12 अगस्त से अयोध्या के लिए टूंडला रेलवे स्टेशन से मिलेगी साप्ताहिक ट्रेन- श्रीकृष्ण गौतम     

12 अगस्त से अयोध्या के लिए टूंडला रेलवे स्टेशन से मिलेगी साप्ताहिक ट्रेन- श्रीकृष्ण गौतम     

विवेक शर्मा टूण्डला ब्यूरो

टूण्डला-

यात्रियों की मांग एवं उनकी सुविधा को ध्यान रखते हुए रेल मंत्रालय द्वारा पश्चिम रेलवे मुंबई के भावनगर (गुजरात)टर्मिनल स्टेशन से भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या के लिए 11 अगस्त 2025 से प्रत्येक सोमवार को भावनगर- अयोध्या कैंट  साप्ताहिक ट्रेन गाड़ी संख्या 19201/ 19202 का संचालन किया जाएगा।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 03 अगस्त 2025 को भावनगर टर्मिनल से शुरुआती ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। भावनगर टर्मिनल स्टेशन से दोपहर 13:50 बजे 11 अगस्त 2025 सोमवार को यह ट्रेन प्रस्तान करेगी और  भावनगर पारा, सीहोर, ढोला, बोटाद, लिमबड़ी, सुरेन्द्रनगर गेट, वीरमगाम, मेहसाणा, पालनपुर, अबु रोड, फालना, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, ईदगाहआगरा, टूण्डला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी होते हुए अयोध्या कैंट 12 अगस्त 2025 मंगलवार को सायंकाल 18.30 बजे पर पहुंचेगी। अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन से वापसी में यह ट्रेन उसी दिन रात्रि 10:30 पर प्रस्थान करेगी और भावनगर टर्मिनल स्टेशन गुरुवार सुबह 4:45 पर पहुंचेगी।

गोवा अग्निकांड : अंतिम संस्कार के लिए कानपुर को युवक के शव का इंतजार : परिजन रवाना Read More गोवा अग्निकांड : अंतिम संस्कार के लिए कानपुर को युवक के शव का इंतजार : परिजन रवाना

टूण्डला रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेन भावनगर टर्मिनल स्टेशन से 10:50 पर सुबह मंगलवार पहुंचेगी तथा 10:55 पर प्रस्थान करेगी। वापिसी  में अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन का समय टूण्डला रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह 6:50 बजे रहेगा।  उक्त आशय की जानकारी देते हुए क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति उत्तर मध्य रेलवे के सदस्य श्रीकृष्ण गौतम ने टूण्डला रेलवे स्टेशन को ट्रेन की सौगात पर रेल मंत्री का धन्यवाद देते हुए हार्दिक आभार प्रकट किया है। इस ट्रेन की कोच संरचना में 2 वातानुकूलित टू टियर, 4 वातानुकूलित थ्री टियर, 3 वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी, 7 स्लीपर, 4 द्वितीय साधारण जनरल, 1 एसएलआर और 1 जनरेटर कार कुल 22 एलएचबी कोच होंगे।

एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया Read More एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया

 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel