ससुराल आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों में कोहराम

मौत की खबर मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस जाँच में जुटि

ससुराल आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों में कोहराम

विंढमगंज थाना क्षेत्र का मामला

नितीश कुमार ( संवाददाता) 

दुद्धी/सोनभद्र-

 विंढमगंज थाना क्षेत्र के हरनाकछार गांव में अपने ससुराल आए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। इस दुखद घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।जानकारी के अनुसार, 32 वर्षीय जयप्रकाश, जो राजा सरई, थाना बभनी, जिला सोनभद्र का निवासी था, अपनी पत्नी के साथ हरनाकछार गांव में अपने साले के बच्चे के मिट्टी कार्यक्रम में शामिल होने आया हुआ था।

IMG-20250730-WA0420

Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुई जारी, जान लें आज के ताजा भाव   Read More Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुई जारी, जान लें आज के ताजा भाव

मंगलवार की रात परिवार के सभी सदस्य सो गए थे। मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात करीब 3:30 बजे जयप्रकाश की तबीयत अचानक खराब होने लगी, जिसकी जानकारी उसने तत्काल परिजनों को दी। परिजन बिना देर किए उसे विंढमगंज स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुँचे। वहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन जयप्रकाश को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुँचे, लेकिन दुर्भाग्यवश, वहाँ चिकित्सकों ने जाँच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

Haryana Cabinet: हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक आज, इन मुद्दों पर होगी चर्चा  Read More Haryana Cabinet: हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक आज, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

जयप्रकाश की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में मातम पसर गया और पूरे परिवार में कोहराम मच गया। अस्पताल के मेमो के माध्यम से घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है। फिलहाल, मौत के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है और पुलिस हर पहलू की जाँच कर रही है।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निरंजन सोनी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक युवक अपने साले के यहां एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने आया था। यह घटना गांव में भी शोक का विषय बन गई है।

Haryana: हरियाणा में सरकारी डॉक्टर आज से दो दिन रहेंगे हड़ताल पर, OPD सेवाएं प्रभावित Read More Haryana: हरियाणा में सरकारी डॉक्टर आज से दो दिन रहेंगे हड़ताल पर, OPD सेवाएं प्रभावित

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel